व्यापार मेले में योग और विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श आकर्षण का केंद्र

By भाषा | Updated: November 14, 2021 23:48 IST2021-11-14T23:48:53+5:302021-11-14T23:48:53+5:30

Hotspot of Yoga at Trade Fair and Free Consultation from Experts | व्यापार मेले में योग और विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श आकर्षण का केंद्र

व्यापार मेले में योग और विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श आकर्षण का केंद्र

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के पहले दिन रविवार को यहां आयुष मंत्रालय के मंडप में योग और आयुष के विभिन्न शाखाओं के विशषज्ञों के नि:शुल्क परामर्श लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मंडप में गतिविधियां ‘समग्र स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार’ के विषय पर आधारित हैं। प्रगति मैदान में आयोजित मेले में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी शाखाओं ने मंडप में अपने काउंटर लगाए हैं।

आगंतुकों को विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे दिए गए और इसमें खास ध्यान गिलोय पर रहा, जिसके स्वास्थ्य संबंधी कई फायदे हैं। यहां आनेवाले लोगों को कुछ मिनटों में खुद को तरोताजा कैसे किया जाए, इसके तरीके भी बताए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hotspot of Yoga at Trade Fair and Free Consultation from Experts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे