होशियारपुर: 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल बंद

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:39 IST2021-11-26T20:39:48+5:302021-11-26T20:39:48+5:30

Hoshiarpur: School closed after 13 students found corona infected | होशियारपुर: 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल बंद

होशियारपुर: 13 छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्कूल बंद

होशियारपुर, 26 नवंबर पंजाब के होशियारपुर जिले के एक सरकारी स्कूल को 13 छात्रों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमित छात्रों को घरों में पृथक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को स्कूल बंद था।

मुकेरियां के एसडीएम नवनीत बल के मुताबिक सभी संक्रमित छात्र 15 से 16 साल के हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए सभी छात्रों और शिक्षकों के नमूने लिए हैं। क्षेत्र के गांवों में भी जांच तेज कर दी गई है। पूरे स्कूल परिसर की सफाई की गई है और क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने सहित कोविड के मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।

सिविल सर्जन डॉ परमिंदर कौर ने कहा कि छात्रों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hoshiarpur: School closed after 13 students found corona infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे