कोविड-19 से उबरने के बाद हुड्डा और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई

By भाषा | Updated: May 1, 2021 21:31 IST2021-05-01T21:31:47+5:302021-05-01T21:31:47+5:30

Hooda and his wife were discharged from hospital after recovering from Kovid-19. | कोविड-19 से उबरने के बाद हुड्डा और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई

कोविड-19 से उबरने के बाद हुड्डा और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दी गई

चंडीगढ़, एक मई कोविड-19 से उबरने के बाद शनिवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनकी पत्नी आशा हुड्डा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हुड्डा और उनकी पत्नी 18 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपनका उपचार चल रहा था।

73 वर्षीय हुड्डा ने कहा, '' मेरी सेहत में सुधार है। डॉक्टरों ने सावधानी के तौर पर मुझे कुछ दिन तक घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी है।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधानी बरतने के साथ ही बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।

उन्होंने कहा कि महामारी के चलते परिस्थिति काफी चिंताजनक है लेकिन घबराने के बजाय बचाव करने की आवश्यकता है।

हुड्डा ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वे मरीजों को अस्पताल, ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध कराए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hooda and his wife were discharged from hospital after recovering from Kovid-19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे