20 मार्च का इतिहास: बैटरी बनाने की तकनीक पेश कर वोल्टा ने विज्ञान की दुनिया में मचाई धूम

By भाषा | Published: March 20, 2020 02:34 PM2020-03-20T14:34:04+5:302020-03-20T14:34:04+5:30

सन 1351 में मोहम्मद तुगलक शाह द्वितीय का सूरत में निधन हुआ था। उसका निधन गुजरात के सूरत में हुआ था।

History of March 20: Volta created batteries, Muhammad Tughlaq Shah second death, Albert einstein | 20 मार्च का इतिहास: बैटरी बनाने की तकनीक पेश कर वोल्टा ने विज्ञान की दुनिया में मचाई धूम

अलेसांद्रों वोल्टा ने इलेक्ट्रिक बैटरी की खोज के बारे में सूचना दी। (फाइल फोटो)

बैटरी के बिना आधुनिक जीवन की कल्पना संभव नहीं है। रोजमर्रा के काम में तरह तरह की बैटरियों का इस्तेमाल किया जाता है। बैटरी से जुड़े इतिहास की बात करें तो इटली के महान वैज्ञानिक अलेसांद्रो वोल्टा ने 20 मार्च के दिन ही विश्व समुदाय को बैटरी के विकास से जुड़ी इस खोज के बारे में पहली बार बताया। वोल्टा ने तांबे और जिंक की छड़ों को कांच के दो मर्तबानों में रखकर उन्हें नमक के पानी से भीगे एक तार से जोड़कर साबित किया कि इस भौतिक तरीके से बिजली बन सकती है। 

देश दुनिया के इतिहास में 20 मार्च की तारीख पर दर्ज प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 

1351:  मोहम्मद तुगलक शाह द्वितीय का सूरत में निधन। 

1602: यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ऑफ नीदरलैंड की स्थापना। 

1800: अलेसांद्रों वोल्टा ने इलेक्ट्रिक बैटरी की खोज के बारे में सूचना दी। 

1916: अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धांत का प्रकाशन। 

1952: टेनिस खिलाड़ी आनंद अमृतराज का जन्म। 

1956: ट्यूनीशिया को फ्रांस से स्वतंत्रता मिली। 

1970: संविधान सभा के सदस्य और प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी जयपाल सिंह मुंडा का निधन। 

2014: लेखक पत्रकार खुशवंत सिंह का निधन। 

2016: तात्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा पहुंचे। 

Web Title: History of March 20: Volta created batteries, Muhammad Tughlaq Shah second death, Albert einstein

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे