31 अक्टूबर का इतिहास: आज वल्लभभाई पटेल की जयंती, इंदिरा गांधी की भी आज के दिन हुई थी हत्या

By भाषा | Updated: October 31, 2019 07:21 IST2019-10-31T07:21:21+5:302019-10-31T07:21:21+5:30

31 अक्टूबर का इतिहास: आज का दिन कई मायनों में याद करने वाला है। आज ही के दिन भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों के हाथों हत्या कर दी गई थी।

History of 31 October birth anniversary of Vallabhbhai Patel, Indira Gandhi was killed by her guards | 31 अक्टूबर का इतिहास: आज वल्लभभाई पटेल की जयंती, इंदिरा गांधी की भी आज के दिन हुई थी हत्या

31 अक्टूबर का इतिहास

Highlights31 अक्टूबर का इतिहास: आज के दिन इंदिरा गांधी की हुई थी हत्याआज के दिन 1966 में भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया

फौलादी इरादों और निडर फैसले लेने वाली देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर की सुबह उनके सिख अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई।  देश-दुनिया के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1875: वल्लभभाई पटेल का जन्म।

1920: ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का शुरूआती सत्र बम्बई में आयोजित।

1941: लगभग 15 वर्ष की मेहनत के बाद दक्षिण डेकोटा की ब्लैक हिल्स में माउंट रेशमोर नेशनल म्यूजियम का काम पूरा हुआ, जहां पहाड़ियों पर अमेरिका के चार राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन, थामस जेफरसन, थिओडोर रूजवेल्ट और अब्राहम लिंकन के चेहरे तराशे गए।

1966: भारतीय तैराक मिहिर सेन ने पनामा नहर को तैरकर पार किया।

1968: अमेरिका के राष्ट्रपति लिंडन बी जानसन ने उत्तरी वियतनाम में अमेरिकी बमबारी रोकने का आदेश दिया।

1984: भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों के हाथों हत्या।

1992: लाइबेरिया में पांच अमेरिकी नन की हत्या का ऐलान किया गया। हत्याओं के लिए चार्ल्स टेलर के प्रति आस्थावान बागियों को जिम्मेदार ठहराया गया।

2003: मलेशिया में महातिर युग का अंत। प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने 22 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद पद छोड़ा।

2006: दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद युग के राष्ट्रपति पी डब्ल्यू बोथा का 90 वर्ष की आयु में निधन। 

Web Title: History of 31 October birth anniversary of Vallabhbhai Patel, Indira Gandhi was killed by her guards

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे