नई दिल्ली (28 मार्च): खुले में शौच से मुक्त करने बात करने वाली सरकार के सामने एक रिपोर्ट पेश की गई है। जिसके मुताबिक आज भी भारत की आधे से ज्यादा आबादी खुले में शौच करती है। जिसके हिसाब से करीब 60 करोड़ लोग खुले में शौच कर रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा धर्म को देखते हुए हिंदू खुले में शौच करते हैं।
वेबसाइट द प्रिंट डॉट इन की एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के ताजा आंकड़े इस बात को पेश करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक 2005 तक 68 फीसदी हिन्दू खुले में शौच करते थे, जबकि मुसलामों की बात की जाए तो केवल 43 फीसदी मुसलमान ही ऐसा करते हैं।
इतना ही नहीं आंकड़ो में ये भी साफ हो गया है आज सरकार के द्वारा टायलेट दिए जाने के बाद भी लोग उसमें जाना पसंद नहीं करते हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू मुसलमानों की तुलना में ज्यादा खुले में आज भी शौच करते हैं।
द प्रिंट डॉट इन की रिपोर्ट के मुताबिक देश के 25 फीसदी ऐसे हिन्दू हैं जो ऐसे घरों में रहते हैं जहां टॉयलेट बना है, बावजूद वह इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। जबकि इसी श्रेणी मुसलमानों की बात करें तो घर में शौच,करने में मुसलमानों का आंकड़ा 10 फीसदी है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धार्मिक मान्यताएं इस व्यवहार को प्रभावित करती है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में सवालों का जवाब देने वाले कई हिन्दू-मुसलमानों ने कहा कि धर्मगरुओं ने स्पष्ट रूप से उन्हें यह बताया है कि शौच कहां करना ठीक रहता है।
कहा गया है कि घर में शौच करना अशुद्धता को मानते हैं, जबकि मुसलमान ये नहीं मानते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भले ही शौचालय को लेकर ये रूख भले ही लोगों को परेशान कर सकता है लेकिन ये बातें ग्रामीण भारत के लोग काफी दिनों से जानते हैं।