'जो कुरान पढ़ते हैं वे....', हिंदू संगठन के नेता ने दिया विवादित बयान, नफरती भाषण के आरोप में मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2022 12:28 PM2022-07-07T12:28:42+5:302022-07-07T12:35:30+5:30

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी जारी है। इस बीच कर्नाटक में हिंदू संगठन के नेता के खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है।

Hindu right wing leader booked for defamatory comments on Quran and islam | 'जो कुरान पढ़ते हैं वे....', हिंदू संगठन के नेता ने दिया विवादित बयान, नफरती भाषण के आरोप में मामला दर्ज

'जो कुरान पढ़ते हैं वे....', हिंदू संगठन के नेता ने दिया विवादित बयान, नफरती भाषण के आरोप में मामला दर्ज

Highlightsकर्नाटक में हिंदू संगठन के नेता पर हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है टेलर कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में हिंदू कार्यकर्ता के प्रर्दशन के दौरान 'हेट स्पीच' देने का आरोपआरोप है कि प्रदर्शन के दौरान केशव मूर्ति ने कुरान और इस्लाम को लेकर विवादित बयान दिया।

कोलार: नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात के बाद से देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। वहीं, एक हिंदू संगठन के नेता पर हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया है। हिंदू संगठन के नेता ने 1 जुलाई को प्रदर्शन कर रहे थे उस वक्त ये बयान दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कोलार में पुलिस ने 'हिंदू जागरण वेदिके' नामक संगठन के राज्य संयोजक केशव मूर्ति के खिलाफ कुरान और मुसलमानों के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक बयान देने के लिए मामला दर्ज किया है।

अंजुमन-ए-इस्लामिया के अध्यक्ष ने दर्ज कराई है शिकायत 

अंजुमन ए इस्लामिया के अध्यक्ष मजीर अहमद ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक 1 जुलाई को राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान केशव मूर्ति ने अपने भाषण में कहा था 'कुरान पढ़ने और उसका पालन करने वाले लोग आतंकवादी हैं'। साथ ही मूर्ति ने कहा कि कुरान में लोगों को मारने की बात कही गई है। केशव मूर्ति और अन्य के खिलाफ हेट स्पीच की ये शिकायत दर्ज कराई गई थी।  केशव मूर्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए , 153 बी और 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 

नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन के बाद हुई कन्हैया लाल की हत्या 

बता दें कि केशव मूर्ति कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं। पिछले दिनों बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या के पहले और बाद में वीडियो भी जारी किया था। 

Web Title: Hindu right wing leader booked for defamatory comments on Quran and islam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे