माफी मांगे वीर दास...नहीं तो भारत में जहां भी शो करेंगे वहां होगा विरोध- ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ के ‘भारत विरोधी’ टिप्पणी पर बोले हिंदू संगठन

By भाषा | Published: November 12, 2022 01:05 PM2022-11-12T13:05:46+5:302022-11-12T13:27:01+5:30

स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास के शो के विरोध करने पर बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने कहा है कि “दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हम उनके बयान का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि उन्होंने जो कहा, हम उसका समर्थन करते हैं।”

Hindu organizations said continue protest anti-India remarks stand-up comedian Apologize Vir Das bangalore show | माफी मांगे वीर दास...नहीं तो भारत में जहां भी शो करेंगे वहां होगा विरोध- ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ के ‘भारत विरोधी’ टिप्पणी पर बोले हिंदू संगठन

वीर दास (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)

Highlights‘भारत विरोधी’ टिप्पणी के लिए हिंदू संगठन ने वीर दास से माफी मांगने को कहा है। संगठन का कहना है कि जब तक वे माफी नहीं मांगते है तब तक यह विरोध जारी रहेगा।आपको बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन का एक शो हाल में ही आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया है।

पणजी: दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के चलते बेंगलुरू में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ वीर दास का शो रद्द किए जाने के बाद गोवा में हिंदू जनजागृति समिति (एचजेएस) ने शनिवार को कहा कि वह तब तक उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी जब तक कि वह अमेरिका में की गई अपनी “भारत विरोधी” टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांग लेते। 

हिंदू संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या कहा 

मामले में बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने यहां कहा कि जहां कहीं भी दास के कार्यक्रम होंगे, उनका संगठन विरोध करता रहेगा। आपको बता दें कि दास ने पिछले साल अमेरिका में एक कविता “मैं दो भारत से आता हूं” पढ़ी थी, जिसपर काफी विवाद हुआ था। ऐसे में दास पर इस कविता के जरिए देश को बदनाम करने का आरोप लगाया गया था। 

विरोध के चलते बेंगलुरू शो हुआ रद्द

गुरुवार को हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के विरोध के बाद अंतिम समय में बेंगलुरु में निर्धारित उनका शो रद्द कर दिया गया था। इन संगठनों ने आरोप लगाया गया था कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। 

अगर विरोध नहीं करेंगे तो इससे लगेगा हमनें उनका समर्थन किया-समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता 

इस पूरे मामले में बोलते हुए समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिंदे ने कहा, “दास को अमेरिका में भारत के खिलाफ दिए अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर हम उनके बयान का विरोध नहीं करते हैं, तो इसका मतलब यह होगा कि उन्होंने जो कहा, हम उसका समर्थन करते हैं।”
 

Web Title: Hindu organizations said continue protest anti-India remarks stand-up comedian Apologize Vir Das bangalore show

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :goaBangaloreगोवा