सनातन विवाद में फंसे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ हिंदू नेता ने की 'अपमानजनक टिप्पणी', पुलिस ने किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 25, 2023 01:39 PM2023-09-25T13:39:29+5:302023-09-25T13:42:36+5:30

सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ अरानी में एक हिंदू मुन्नानी नेता महेश ने बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Hindu leader made 'derogatory remarks' against Udhayanidhi Stalin caught in Sanatan controversy, police arrested | सनातन विवाद में फंसे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ हिंदू नेता ने की 'अपमानजनक टिप्पणी', पुलिस ने किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsउदयनिधि के खिलाफ अरानी में एक हिंदू नेता ने की बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी पुलिस ने डीएमके नेता की शिकायत पर हिंदू नेता महेश को विभिन्न धाराओं में किया गिरफ्तार आरोपी हिंदू नेता ने कहा कि उन्होंने तो केवल सनातन विवाद पर उदयनिधि की आलोचना की थी

चेन्नई: सनातन धर्म के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तमिलनाडु सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के खिलाफ अरानी में एक हिंदू मुन्नानी नेता महेश ने बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार हिंदू मुन्नानी नेता महेश की यह गिरफ्तारी डीएमके जिला प्रमुख एसी मणि द्वारा अरानी पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है। मद्देनजर हुई, जिन्होंने हिंदू मुन्नानी नेता महेश पर 22 सितंबर को आयोजित विनायक चतुर्थी समारोह के दौरान आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया था।

जानकारी के अनुसार अरानी पुलिस के अधिकारियों ने केस दर्ज होने के बाद महेश को कथिततौर पर उनके आवास से हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है।

वहीं आरोपों के मामले में महेश ने कहा कि उन्होंने तो केवल सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ आपत्ति जताई और उनसे माफी मांगने की बात कही थी।

महेश ने कहा, "मंच पर अपने भाषण के दौरान मैंने उदयनिधि को सनातन धर्म के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने पर जोर दिया। इसके अलावा मैंने पुलिस से धारा 302 के तहत उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी आह्वान किया क्योंकि उदयनिधि ने सनातन के खिलाफ दिये अपने बयानों में 'खत्म' करने वाले शब्द का इस्तेमाल किया था।"

वहीं पुलिस ने बताया है कि डीएमके नेता एसी मणि की शिकायत पर महेश के खिलाफ आपसी दुश्मनी को बढ़ावा देने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया है।

Web Title: Hindu leader made 'derogatory remarks' against Udhayanidhi Stalin caught in Sanatan controversy, police arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे