हिमंत ने आधार पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया
By भाषा | Updated: June 17, 2021 22:24 IST2021-06-17T22:24:03+5:302021-06-17T22:24:03+5:30

हिमंत ने आधार पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया
गुवाहाटी, 17 जून असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को आदेश दिया की राज्य में 31 अगस्त तक आधार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिये।
एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, लिहाजा मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि संपूर्ण आधार नामांकन की कवायद जल्द से जल्द पूरी की जाए।
इस संबंध में असम सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त और सचिव द्वारा सभी उपायुक्तों (डीसी) को एक पत्र जारी किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।