शिमला, 29 जून हिमाचल प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा 52 दिनों बाद एक जुलाई से बहाल हो जाएगी। राज्य परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान 10 मई को बस सेवा स्थगित कर दी गयी थी। शिमला में मंगलवार को हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बोर्ड के निदेशकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने कहा कि बृहस्पतिवार से 317 अंतरराज्यीय बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।