हिमाचल प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स के आधार पर 3000 स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की
By भाषा | Updated: May 19, 2021 21:19 IST2021-05-19T21:19:19+5:302021-05-19T21:19:19+5:30

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स के आधार पर 3000 स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 19 मई हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त कर्मी सुनिश्चित करने के लिए आउटसोर्स के आधार पर करीब 3000 कर्मियों की भर्ती की है ।
कांगड़ा जिले में कोविड-19 की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को और ऐसी नियुक्तियां करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है तथा उनके निकट रिश्तेदार को अपने मूल स्थानों पर शव का अंतिम संस्कार कर पाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बिस्तर क्षमता वर्तमान 1500 से बढ़ाकर करीब 5000 कर दी है और ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 टन कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र से उसमें 10 मीट्रिक टन की और वृद्धि करने की अपील की है। ठाकुर के अनुसार टांडा जिले में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में 20और वेंटीलेटर और शिमला में आईजीएमसी में 25और वेंटीलेटर दिये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।