हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सचिव ने धर्मशाला के लिये विकास परियोजनाओं की घोषणा के समय पर सवाल उठाए

By भाषा | Published: March 12, 2021 04:08 PM2021-03-12T16:08:36+5:302021-03-12T16:08:36+5:30

Himachal Pradesh: Congress Secretary questioned the timing of the announcement of development projects for Dharamshala | हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सचिव ने धर्मशाला के लिये विकास परियोजनाओं की घोषणा के समय पर सवाल उठाए

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस सचिव ने धर्मशाला के लिये विकास परियोजनाओं की घोषणा के समय पर सवाल उठाए

धर्मशाला, 12 मार्च कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगाया 2017 में सत्ता में आने के बाद से वह धर्मशाला के प्रति ''उदासीन'' रवैया अपनाए हुई थी और अब नगर निगम चुनाव से पहले अचानक शहर पर करोड़ों रुपये खर्च करने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ दिन पहले स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत डिजिटल माध्यम से धर्मशाला के लिये लगभग 100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी, जिस पर शर्मा ने यह टिप्पणी की।

शर्मा ने कहा कि भाजपा को धर्मशाला स्मार्ट सिटी की अनदेखी करने का जवाब देना होगा।

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम चुनाव से ठीक पहले धर्मशाला विधानसभा (क्षेत्र) को करोड़ों रुपये की सौगात दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Himachal Pradesh: Congress Secretary questioned the timing of the announcement of development projects for Dharamshala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे