पंजाब के बाद अब हिमाचल की बारी, AAP आगामी विधानसभा चुनाव में यहां सभी सीटों पर ठोकेगी ताल, शिमला में सत्येंद्र जैन किया रोड शो

By रुस्तम राणा | Published: March 12, 2022 06:07 PM2022-03-12T18:07:06+5:302022-03-12T18:18:20+5:30

उन्होंने कहा, पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है। हम आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

Himachal Pradesh AAP workers in the leadership of Delhi Health Minister Satyendar Jain held a roadshow in Shimla | पंजाब के बाद अब हिमाचल की बारी, AAP आगामी विधानसभा चुनाव में यहां सभी सीटों पर ठोकेगी ताल, शिमला में सत्येंद्र जैन किया रोड शो

पंजाब के बाद अब हिमाचल की बारी, AAP आगामी विधानसभा चुनाव में यहां सभी सीटों पर ठोकेगी ताल, शिमला में सत्येंद्र जैन किया रोड शो

Highlightsजैन ने कहा, हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगेआप नेता ने हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का किया दावा

शिमला: आम आदमी पार्टी की निगाहें पंजाब चुनाव में बंपर सीट पर जीत दर्ज करने के बाद हिमाचल प्रदेश के आगामी चुनाव पर हैं। इसी के चलते शनिवार को शिमला में आम आदमी पार्टी के द्वारा रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शामिल हुए। 

रोड शो के दौरान शिमला में दिल्ली के मंत्री ने कहा, हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में आप सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था यहां खराब स्थिति में है। उन्होंने कहा, पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश की बारी है। हम आगामी विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

इस समय पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ जीत को लेकर आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है। पार्टी अपना विस्तार करने में लगी है। पार्टी ने पंजाब के अलावा, यूपी, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव लड़ा था। जहां वह यूपी और उत्तराखंड में खाता नहीं खोल सकी, लेकिन गोवा में पार्टी को 2 सीटें हासिल हुई हैं। पंजाब में पार्टी ने 117 सीटों मे से 92 सीटों में विजय का पताका लहराया है।

आपको बता दें कि इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे। इस चुनाव को लेकर पार्टियां भी चुनावी मोड में आ गई है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने यहां रोड शो कर अपनी सक्रियता को दिखाया है। इस समय इस हिमालयी राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।  

Web Title: Himachal Pradesh AAP workers in the leadership of Delhi Health Minister Satyendar Jain held a roadshow in Shimla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे