हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में आसमान से गिरी आफत; बादल फटने के कारण 1 की मौत, 3 घायल

By अंजली चौहान | Published: July 17, 2023 02:29 PM2023-07-17T14:29:19+5:302023-07-17T14:33:41+5:30

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से अब तक काफी तबाही हो चुकी है इस बीच सोमवार को बादल फटने से एक शख्स की मौत हो गई।

Himachal Pradesh A disaster fell from the sky in Kullu 1 dead 3 injured due to cloudburst | हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में आसमान से गिरी आफत; बादल फटने के कारण 1 की मौत, 3 घायल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsकुल्लू में फिर फटा बादल बादल फटने से एक की मौत तीन लोग घायल हिमाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

शिमला:  हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के पास काईस गांव में सोमवार को बादल फटने के कारण बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं, तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं।

बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम दो वाहन और कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे एक लिंक रोड भी अवरुद्ध हो गया।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, मृतक की पहचान चंसारी गांव निवासी बादल शर्मा के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान खेम चंद, सुरेश शर्मा और कपिल के रूप में हुई है, जिन्हें कुल्लू के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 3.35 बजे बादल फटा, जब पूरा गांव सो रहा था।

मौसम विभाग का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी 

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश के लिए हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी दी गई है।

वहीं, इस बारिश का असर आज सुबह साफ नजर आया जब भूस्खलन से कुल्लू और रायसन के बीच राजमार्ग के दो हिस्से अवरुद्ध हो गए। कुछ ही घंटों में सड़क को यातायात के लिए साफ कर दिया गया। एसडीएमए के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 24 जून से अब तक 53 भूस्खलन और 41 अचानक बाढ़ की सूचना मिली है।

मानसूनी बारिश से राज्य में कुल नुकसान 4414 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में 26 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। राज्य में जुलाई में अब तक 284.1 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 110.4 मिमी है, जो 157 प्रतिशत अधिक है।

Web Title: Himachal Pradesh A disaster fell from the sky in Kullu 1 dead 3 injured due to cloudburst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे