प्रदूषण पर उच्च न्यायालय सख्त, सरकार से मांगा जवाब

By भाषा | Updated: November 25, 2020 22:39 IST2020-11-25T22:39:20+5:302020-11-25T22:39:20+5:30

High court strict on pollution, sought response from government | प्रदूषण पर उच्च न्यायालय सख्त, सरकार से मांगा जवाब

प्रदूषण पर उच्च न्यायालय सख्त, सरकार से मांगा जवाब

लखनऊ, 25 नवंबर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए राज्य सरकार से प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी है।

पीठ ने राज्य सरकार और प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को छह हफ्ते के अंदर दो जवाबी हलफनामे दाखिल कर स्पष्ट रूप से यह बताने को कहा है कि वातावरण को साफ रखने के लिए क्या कदम और कौन सी योजनाएं प्रस्तावित हैं।

न्यायमूर्ति पंकज मित्थल और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया ने राधिका सिंह तथा अन्य द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया।

याची की तरफ से अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत चंद्रा ने प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत पर जोर दिया।

मामले की सुनवाई करने के बाद पीठ ने इसे 2017 में इसी मुद्दे को लेकर दाखिल की गई एक अन्य जनहित याचिका के साथ जोड़ने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: High court strict on pollution, sought response from government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे