लाइव न्यूज़ :

Hemant Soren Cabinet LIVE: विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास, हेमंत सरकार में मंत्री बने पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

By एस पी सिन्हा | Updated: July 8, 2024 17:39 IST

Hemant Soren Government Cabinet Expansion LIVE: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के विधायक वोटिंग के लिए गिनती शुरू होते ही सदन से बाहर चले गए।

Open in App
ठळक मुद्देHemant Soren Government Cabinet Expansion LIVE: विधानसभा से विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच विश्वास मत हासिल कर लिया।Hemant Soren Government Cabinet Expansion LIVE:  ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन सहित कुल 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।Hemant Soren Government Cabinet Expansion LIVE:  भाजपा के नेतृत्व वाले विपक्ष में भाजपा के 24 और आजसू पार्टी के तीन विधायक हैं।

Hemant Soren Government Cabinet Expansion LIVE: झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद अब हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 11 नए मंत्रियों को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। हेमंत सोरेन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले चंपई सोरेन भी मंत्री बनाए गए हैं। वह पूर्व की हेमंत सोरेन कैबिनेट में भी शामिल थे। चंपई सोरेन के अलावा जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है, उनमें कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, झामुमो के मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुआ, बैद्यनाथ राम, हफीजुल हसन एवं बेबी देवी और राजद के सत्यानंद भोक्ता शामिल हैं। 

हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन और कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख को इस बार ड्रॉप किया गया है। इस बार तीन नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी गई है। इनमें कांग्रेस कोटे से डॉ. इरफान अंसारी एवं दीपिका पांडेय सिंह और झामुमो कोटे से वैद्यनाथ राम शामिल हैं। इरफान अंसारी को जेल में बंद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के स्थान पर कैबिनेट में अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में जगह दी गई है।

जबकि दीपिका पांडेय सिंह को ड्रॉप किए गए मंत्री बादल की जगह रिप्लेस किया गया है। झामुमो कोटे से बसंत सोरेन (हेमंत सोरेन के छोटे भाई) को रिप्लेस कर बैद्यनाथ राम को जगह दी गई है। हेमंत सोरेन ने 4 जुलाई को मुख्यमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी।  हेमंत सोरेन कैबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सबसे पहले पद और गोपनीयता की शपथ ली।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन समेत सत्ताधारी दल के कई विधायक सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके अलावा विभिन्न बोर्ड-निगम के अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वासमत जीत लिया। यह चौथी बार है जब हेमंत सोरेन ने विश्वास मत का प्रस्ताव जीता है। विश्वास मत के पक्ष में 45 तो विपक्ष में शून्य मत डाले गए। विश्वास मत के प्रस्ताव पर बहस के बाद मत परीक्षण के समय विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। इस कारण विपक्ष में शून्य मत गिने गए।

81 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों का मौजूदा संख्या 76 है और बहुमत के लिए 39 मतों की जरूरत थी। हेमंत सोरेन ने 3 जुलाई को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के पास दावा पेश करते वक्त 44 विधायकों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र सौंपा था, जबकि सरकार के पक्ष में 45 वोट डाले गए हैं। भाकपा-माले के एक विधायक का भी सरकार को समर्थन प्राप्त है।

दूसरी तरफ एनडीए के पास केवल 27 विधायक हैं। पहली बार 2013 में मुख्यमंत्री बनने के बाद वह फ्लोर टेस्ट में सफल हुए थे। दूसरी बार 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे और विधानसभा में विश्वास मत जीता था।

तीसरी बार 5 सितंबर, 2022 को उन्होंने राज्यपाल द्वारा सरकार को बर्खास्त किए जाने की आशंका को देखते हुए एक दिन का विशेष सत्र बुलाकर विश्वास मत साबित किया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। फिर उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और चंपई सोरेन को 2 फरवरी को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

 

टॅग्स :हेमंत सोरेनचंपई सोरेनझारखंड विधानसभा चुनाव 2019RanchiJharkhand Assembly
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटक्या टेस्ट और टी20 में वापसी करेंगे किंग कोहली?, रांची में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही विराट ने खोले पत्ते

क्रिकेटIndia vs South Africa 1st ODI: धोनी की नगरी में किंग कोहली गरजे?, रांची में 5 पारी, 3 शतक और 519 रन, रिकॉर्ड आप भी देखिए

क्रिकेटIndia vs South Africa, 1st ODI: 2027 विश्व कप, रांची में ROKO, राहुल की कप्तानी में टेस्ट हार का बदला लेंगे, जानें कब और कहां देखें

भारतघाटशिला विधानसभा सीट उपचुनावः सोमेश चंद्र और बाबूलाल सोरेन में टक्कर, कौन जीतेगा घाटशिला, जानें

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई