सूडान से आने वाले यूपी के लोगों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, जानिए डिटेल्स

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 26, 2023 17:18 IST2023-04-26T17:17:06+5:302023-04-26T17:18:53+5:30

सूडान से आने वाले यूपी के नागरिक सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह से फोन नंबर- 8920808414 पर एवं प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार से फोन नंबर- 9313434088 पर फोन करके या व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

Helpline number issued for people of UP coming from Sudan know details | सूडान से आने वाले यूपी के लोगों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर, जानिए डिटेल्स

सूडान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू

Highlightsहिंसा प्रभावित सूडान में फंसे लोगों के लिए यूपी सरकार आगे आईउत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पडेस्क का गठन किया हैवापस आने वाले यूपी के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पडेस्क का गठन किया है। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सूडान में फंसे राज्य के उन लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो केंद्र सरकार द्वारा वापस भारत लाए जा रहे हैं।

अपर स्थानीय आयुक्त उत्तरप्रदेश शासन, सौम्य श्रीवास्तव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अफ्रीकी देश सूडान में उत्पन्न संकट एवं परिस्थितियों के क्रम में सूडान में फंसे उत्तर प्रदेश राज्य के निवासियों के लिए स्थानीय आयुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन, नई दिल्ली द्वारा एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। सूडान से आने वाले उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री नीरज सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी एवं श्री आशीष कुमार प्रोटोकॉल सहायक से संपर्क कर सकते हैं।

सूडान से आने वाले यूपी के नागरिक सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह से फोन नंबर- 8920808414 पर एवं प्रोटोकॉल सहायक आशीष कुमार से फोन नंबर- 9313434088 पर फोन करके या व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि सूडान में वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 12  दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया के बहुत से देश अपने नागरिकों को वहां से निकाल रहे हैं। भारत ने भी सूडान में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है। पहला जहाज तो 278 लोगों को लेकर सूडान के बंदरगाह से सऊदी अरब के शहर जेद्दा के लिए रवाना भी हो चुका है। 

सूडान में भोजन, पानी, दवाओं और ईंधन की भारी कमी है, जिससे इन वस्तुओं की कीमतों में तेजी आई है। खार्तूम के कई क्षेत्रों में बिजली नहीं है और इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित सीमित संचार है। हालांकि भारत सरकार ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही वहां फंसे भारतीयों को निकाल लिया जाएगा।

Web Title: Helpline number issued for people of UP coming from Sudan know details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे