पुडुचेरी में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:57 IST2021-11-18T19:57:10+5:302021-11-18T19:57:10+5:30

Heavy rains in Puducherry, life affected | पुडुचेरी में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

पुडुचेरी में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

पुडुचेरी, 18 नवंबर पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया। केंद्र शासित प्रदेश में आज सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक 13.8 सेंटीमीटर बारिश हुई। लगातार वर्षा होने से यहां और कराईकल में स्कूल तथा कॉलेज बंद रहे।

मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने बारिश से प्रभावित आवासीय कॉलोनियों का दौरा किया और लोगों को परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। जिलाधिकारी पूर्वा गर्ग ने बृहस्पतिवार को राजस्व, स्थानीय प्रशासन और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा किया।

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 26 अक्टूबर को उत्तर पूर्वी मॉनसून के आगमन के साथ ही पुडुचेरी में 68.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

मदुकारै गांव के एक युवा निवासी की मालात्तर नदी में आई बाढ़ में डूबने से मौत हो गई। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मियों ने मत्स्यपालन विभाग के कर्मियों के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला। गर्ग ने कहा कि भारी बारिश के कारण 62 झोपड़ियां नष्ट हो गईं और 27 मकान क्षतिग्रस्त हुए।

उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए 194 आश्रय खुले हैं। गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमशिवायम ने भारी बारिश के चलते पुडुचेरी और कराईकल में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल तथा कॉलेज बंद रखने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rains in Puducherry, life affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे