राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी इन 13 जिलों में मूसलाधार बरसात की चेतावनी

By भाषा | Published: August 2, 2019 08:03 PM2019-08-02T20:03:28+5:302019-08-02T20:03:28+5:30

Heavy rains in many parts of Rajasthan, the Meteorological Department has given warning of torrential rains in these 13 districts | राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी इन 13 जिलों में मूसलाधार बरसात की चेतावनी

राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी इन 13 जिलों में मूसलाधार बरसात की चेतावनी

 राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश, अजमेर के पुष्कर में मूसलाधार, और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अजमेर, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

वहीं अलवर, बांसवाडा, धोलपुर, डूंगरपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर के पुष्कर में 13 सेंटीमीटर, अजमेर में 11 सेंटीमीटर, अजमेर तहसील में 10 सेंटीमीटर, बीकानेर तहसील में नौ सेंटीमीटर, बीकानेर में नौ सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायसिंह में आठ सेंटीमीटर, सिरोही के माउंटआबू तहसील में आठ सेंटीमीटर, सिरोही के माउंट आबू में आठ सेंटीमीटर जयपुर के सांगानेर तहसील में सात सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम तक चूरू में 14.4 मिलीमीटर, बीकानेर में एक मिलीमीटर, डबोक हवाई अड्डे में 0.5 मिलीमीटर और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। 

Web Title: Heavy rains in many parts of Rajasthan, the Meteorological Department has given warning of torrential rains in these 13 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे