तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:17 IST2021-06-04T20:17:18+5:302021-06-04T20:17:18+5:30

Health facilities should be improved to face third wave: Thackeray | तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे

तीसरी लहर का सामना करने के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाना चाहिये: ठाकरे

मुंबई, चार जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिये ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किये जाने चाहिये।

ठाकरे ने डिजिटल माध्यम से सिंधुदुर्ग जिले के कुदाल में ऑक्सीजन रिफिलिंग संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उनकी सरकार इसके लिये जिला प्रशासनों को मदद मुहैया कराएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य ढांचे में सुधार फिलहाल उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि जिला अधिकारियों को ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता और जांच सुविधाएं बढ़ानी चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा, ''जिला प्रशासनों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिये ताकि तीसरी लहर से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।''

उन्होंने कहा कि जिलों में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होनी चाहिये।

ठाकरे ने आश्वासन दिया कि सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिये हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health facilities should be improved to face third wave: Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे