प्रधानाध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष, पटवारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 24, 2021 20:24 IST2021-02-24T20:24:37+5:302021-02-24T20:24:37+5:30

Headmaster and library president, Patwari arrested in bribery case | प्रधानाध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष, पटवारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

प्रधानाध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष, पटवारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार

जयपुर, 24 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को अलग अलग जगहों पर कार्रवाई कर विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक व पुस्तकालय अध्यक्ष और सवाईमाधोपुर के पटवारी को रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने इसकी जानकारी दी ।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि करौली के रावताड़ा स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश मीना तथा पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मसिंह मीना ने परिवादी से विद्यालय के नवनिर्मित भवन के पूर्ण होने पर कार्य अनुशंषा टिप्पणी देने की एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के दल ने बुधवार को आरोपी प्रधानाध्यापक और पुस्तकालय अध्यक्ष को परिवादी से 30 हजार रूपये नकद व 70 हजार रूपये का चैक के माध्यम से लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य दल ने सवाईमाधोपुर के सुनरी के पटवारी आरोपी तेजाराम को दो हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headmaster and library president, Patwari arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे