नयी दिल्ली, 31 जनवरी भाषा की अलग अलग फाइलों से रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-
अर्थ27 बजट
सोमवार को आयेगा सीतारमण का आर्थिक टीका, क्या यह बजट बही-खाते से कुछ अलग होगा?
नयी दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को अपना ‘अलग हटके’ बजट पेश करने वाली हैं। इस बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है।
दि33 मोदी लीड मन की बात
गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ, घटना से देश बहुत दुखी: मोदी
नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी का मजबूती से मुकाबला करने और अब उसके बाद विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाकर भारत दुनिया के सामने जहां एक मिसाल बना है, वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन ऐतिहासिक लालकिले पर तिरंगे का अपमान हुआ और इस घटना से देशवासियों को बहुत ठेस पहुंची।
दि59 टिकैत दूसरी लीड मोदी
प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान करेंगे किसान, लेकिन आत्म-सम्मान की भी रक्षा करेंगे: टिकैत बंधु
नयी दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे टिकैत भाइयों ने रविवार को कहा कि किसान प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान करेंगे, लेकिन वे आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
दि61 रास सर्वदलीय लीड सत्र
बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को संपन्न होगा: सूत्र
नयी दिल्लीः संसद के बजट सत्र में किसानों का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है। एक सूत्र ने रविवार को बताया कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा।
दि60 दिल्ली गणतंत्र हिंसा नोटिस
गणतंत्र दिवस हिंसा: पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा
नयी दिल्लीः गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओं समेत 50 लोगों को ताजा नोटिस भेजा है।
दि34 सिनेमाघर लीड जावड़ेकर
एक फरवरी से शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ खुल सकेंगे सिनेमाघर : जावड़ेकर
नयी दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि एक फरवरी से देश भर में सिनेमाघरों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए शत-प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति होगी।
दि32 दिल्ली पत्रकार गिरफ्तारी
सिंघू बॉर्डर पर पुलिस के साथ 'दुर्व्यवहार' करने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
नयी दिल्लीः सिंघू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में रविवार को एक स्वतंत्र पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अर्थ24 उप्र बिजली कर्मचारी हड़ताल
सरकार की निजीकरण नीति के खिलाफ तीन फरवरी को ‘कार्य बहिष्कार’ करेंगे 15 लाख बिजलीकर्मी
मथुराः केंद्र की निजीकरण नीति के खिलाफ अपने विरोध-प्रदर्शन को तेज करते हुए 15 लाख बिजली कर्मचारी तीन फरवरी को ‘कार्य बहिष्कार’ करेंगे। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने रविवार को यह जानकारी दी।
प्रादे34 इंदौर लीड बुजुर्ग
इंदौर: बेसहारा बुजुर्गों के साथ अमानवीय बर्ताव से लगा दाग, जिलाधिकारी ने कहा कि भगवान से माफी मांगी
इंदौर (मध्य प्रदेश), हाड़ कंपाने वाली ठंड में बेघर और बेसहारा बुजुर्गों को देश के ‘सबसे साफ शहर’ इंदौर की शहरी सीमा से जबरन बाहर छोड़े जाने पर स्थानीय प्रशासन को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और जिलाधिकारी ने ‘अधिकारियों की गलती’ के लिए भगवान से माफी मांगने की बात कही।
अर्थ12 विनिवेश
विनिवेश, पुनर्खरीद से चालू वित्त वर्ष में सरकार ने अब तक जुटाये 19,499 करोड़ रुपये
नयी दिल्लीः सरकार ने केंद्रीय उपक्रमों में विनिवेश और शेयरों की पुनर्खरीद के जरिये चालू वित्त वर्ष में अब तक 19,499 करोड़ रुपये जुटाये हैं। हालांकि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश और पुनर्खरीद से 2.10 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
वायरस चीन डब्ल्यूएचओ लीड टीम
विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने वुहान के मांस बाजार का दौरा किया
बीजिंग/वुहानः कोविड-19 के उत्पत्ति स्थल की जांच कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों ने रविवार को वुहान के हुनान '' सीफूड मार्केट '' का दौरा किया। माना जाता है कि 2019 के अंत में वुहान से ही सबसे पहले कोरोना वायरस का प्रसार पशु से इंसान में हुआ था जिसने बाद में महामारी का रूप ले लिया।
वि11 वायरस इजराइल फलस्तीन टीके
फलस्तीन को कोरोना वायरस टीके प्रदान करेगा इजराइल
यरुशलमः इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गेंट्ज के कार्यालय ने कहा है कि फलस्तीन में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के लिये कोरोना वायरस टीकों की पांच हजार खुराकें भेजने को लेकर इजराइल सहमत हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।