शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: March 22, 2021 06:26 PM2021-03-22T18:26:28+5:302021-03-22T18:26:28+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 22 मार्च भाषा की अलग-अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि21 मोदी जल संचयन

भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों, जल संपर्क पर निर्भर: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व जल दिवस पर ‘‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन'’ की शुरुआत की और कहा कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों तथा जल संपर्क पर निर्भर है।

दि31 आयोग बाइक रैली प्रतिबंध

मतदान के दिन से 72 घंटे पहले चुनावी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैलियों पर रोक का आदेश

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन और इससे 72 घंटे पहले चुनावी निर्वाचन क्षेत्रों में ‘बाइक रैलियों’ पर सोमवार को रोक लगाने का निर्देश जारी किया।

संसद26

दिल्ली लीड विधेयक लोस

लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

नयी दिल्ली: लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है ।

प्रादे69

महाराष्ट्र पवार सिंह

पवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री को हटाने की संभावना से इनकार किया

मुंबई: राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री के खिलाफ मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह ने भ्रष्टाचार संबंधी आरोपों का जो समय बताया है, उस समय अनिल देशमुख अस्पताल में भर्ती थे और इसलिए उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।

दि33 न्यायालय लीड परमबीर

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त महाराष्ट्र के गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच के लिए न्यायालय पहुंचे

नयी दिल्ली: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख कर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कथित कदाचार की फौरन सीबीआई से ‘पूर्वाग्रह रहित, अप्रभावित, निष्पक्ष और स्वतंत्र’ जांच कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया।

दि15 केन बेतवा समझौता

केंद्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने केन-बेतवा नदी जोड़ो समझौते पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, केन-बेतवा नदी जोड़ो योजना के क्रियान्वयन के लिए सोमवार को जल शक्ति मंत्रालय और मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों के बीच एक समझौता हुआ है।

अर्थ27

अदालत- लीड अमेजन फ्यूचर

फ्यूचर रिटेल को अदालत से राहत, रिलायंस सौदे के साथ आगे बढ़ने पर रोक के आदेश को स्थगित किया

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को 24,713 करोड़ रुपये के रिलायंस सौदे के साथ कदम आगे बढ़ाने से रोकने के एकल न्यायाधीश के फैसले को स्थगित कर दिया। रिलायंस के साथ एफआरएल के इस सौदे को लेकर अमेरिका की ई- वाणिज्य कंपनी अमेजन ने एतराज जताया था।

प्रादे78कश्मीर तीसरी लीड मुठभेड़

शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को लश्कर-ए- तैयबा के चार आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

प्रादे31 महाराष्ट्र अदालत स्टैन स्वामी

एल्गार परिषद मामला: अदालत ने स्टैन स्वामी को जमानत देने से किया इनकार

मुम्बई, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने यहां एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में गिरफ्तार आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी को सोमवार को जमानत देने से इनकार कर दिया।

प्रादे30 लीड सागर सरहदी निधन

प्रख्यात लेखक सागर सरहदी का निधन, बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक

मुंबई, ''कभी कभी'', ''सिलसिला'' और ''बाजार'' जैसी फिल्में लिखने वाले प्रख्यात लेखक-फिल्मकार सागर सरहदी का आयु संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते रविवार रात निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

दि7 वायरस लीड मामले

देश में 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 46,951 नए मामले आए सामने

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई। देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं।

प्रादे34 उत्तराखंड वायरस तीरथ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना वायरस से संक्रमित

देहरादून, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वि14

वायरस लीड एस्ट्राजेनेका अध्ययन

अमेरिका समेत तीन देशों में हुए अध्ययन में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रभावी होने का प्रमाण

लंदन: अमेरिका और दो दक्षिण अमेरिकी देशों में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके पर हुए एक बड़े परीक्षण में सामने आया है कि यह टीका कोविड-19 को होने से रोकने में 79 प्रतिशत और रोग को गंभीर होने से रोकने में सौ प्रतिशत तक प्रभावी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे