शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:19 IST2021-02-12T18:19:43+5:302021-02-12T18:19:43+5:30

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 12 फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि28 चीन-भारत सरकार
चीन के साथ हुए समझौते के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है: सरकार
नयी दिल्ली, भारत ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में पैंगोग सो (झील) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने के लिए चीन के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दिये जाने के परिणामस्वरूप किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है।
दि16 चीन लीड राहुल
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दिया: राहुल गांधी
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा पर गतिरोध को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से संसद के दोनों सदनों में दिए गए वक्तव्य की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत माता का एक टुकड़ा’ चीन को दे दिया।
दि31 भाजपा राहुल लीड चीन
प्रधानमंत्री पर हमले को लेकर भाजपा का राहुल पर पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे
नयी दिल्ली, भारत-चीन सीमा गतिरोध के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी द्वारा निशाना साधे जाने के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे हैं और देश के सुरक्षाबलों का अपमान कर रहे हैं।
प्रादे73 उप्र किसान टिकैत
सरकार अड़ियल रवैया छोड़ दे तो सुलझ सकता है मामला : टिकैत
संभल (उत्तर प्रदेश), भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के मसले पर कहा कि अगर सरकार अपना अड़ियल रवैया छोड़ दे और किसानों के मान सम्मान से खिलवाड़ ना करे तो मामला सुलझ सकता है।
दि23 ट्विटर किसान
भ्रामक सूचना फैलाने की सरकार की शिकायत पर ट्विटर ने ऐसे 97 फीसदी अकाउंट ब्लॉक किये
नयी दिल्ली, किसानों के प्रदर्शन के बारे में भड़काऊ और भ्रामक सामग्री पोस्ट किये जाने के बारे में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की शिकायत पर टि्वटर ने ऐसे 97 प्रतिशत से अधिक अकाउंट ब्लॉक कर दिये। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
प्रादे77 वायरस सक्रिय मामले
देश भर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.35 लाख : सरकार
नयी दिल्ली, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.35 लाख रह गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का महज 1.25 फीसदी है, जबकि पिछले 24 घंटे में केवल एक राज्य में संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
संसद20 स्थगित रास
राज्यसभा के बजट सत्र का पहला चरण पूरा, 99 प्रतिशत हुआ कामकाज
नयी दिल्ली, राज्यसभा 29 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र का पहला चरण शुक्रवार को पूरा हो गया और इस दौरान उच्च सदन में 99 प्रतिशत कामकाज हुआ।
संसद14 त्रिवेदी इस्तीफा रास
दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से त्यागपत्र देने की घोषणा की : बंगाल में हिंसा, घुटन को बताया कारण
नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने ‘‘पश्चिम बंगाल में हिंसा’’ और ‘‘घुटन’’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को राज्यसभा में अपनी सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की, हालांकि आसन की तरफ से उनकी इस पेशकश को यह कहकर अस्वीकार कर दिया गया कि इसके लिए उन्हें समुचित तरीका अपना पड़ेगा।
दि30 त्रिवेदी तृणमूल
दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा हमारे लिए कोई झटका नहीं: तृणमूल कांग्रेस
नयी दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस ने अपने सांसद दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा की सदस्यता की इस्तीफा देने की घोषणा के बाद शुक्रवार को कहा कि उनका फैसला चौंकाने वाला है, लेकिन यह उसके लिए कोई झटका नहीं है।
अर्थ20 पेट्रोल कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 88 रुपचे के ऊपर , मुंबई में डीजल की कीमत 85 रुपये लीटर के पार
नयी दिल्ली, लगातार चौथे दिन भी तेल की दरों में वृद्धि किये जाने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।
अर्थ42 लीड सीतारमण जवाब रास
बजट आत्मनिर्भर भारत के लिये, विपक्ष को झूठी कहानी गढ़ने की आदत: सीतारमण
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2021-22 का बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने का बजट है जिसमें, हिसाब-किताब की पारदर्शिता और सामाजिक आर्थिक ढांचे के विकास के साथ-साथ करदाताओं तथा उद्यमशीलता का सम्मान किया गया है।
वि29 यूएनएचआरसी म्यांमा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में तख्तापलट पर चर्चा के लिए आयोजित किया अत्यावश्यक सत्र
जिनेवा, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने म्यांमा में सैन्य तख्तापलट पर चर्चा के लिए शुक्रवार को अत्यावश्यक सत्र आयोजित किया।
वि6 रूस नवलनी
रूस में विपक्षी नेता नवलनी के मुख्यालय पर पुलिस ने मारा छापा
मॉस्को, रूस में पुलिस ने विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी के मुख्यालय में देर रात छापा मारा।
खेल22 खेल रहाणे फार्म
पिछले 15 मैचों के मेरे स्कोर को देखें, कप्तानी पर कोई मसाला नहीं दूंगा: रहाणे
चेन्नई, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे ने उनकी फार्म (बल्लेबाजी लय) को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में आलोचकों से कहा कि वे उनके पिछले 15 मैचों के रिकार्ड की जांच कर लें।
खेल11 खेल इंग्लैंड लीड संयोजन
इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम में चार बदलाव किये
चेन्नई, भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले के इंग्लैंड ने शुक्रवार को घोषित अपनी 12 सदस्यीय टीम में चार बदलाव किये है जिसमें अनुभवी जेम्स एंडरसन को विश्राम देकर टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।