शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 25, 2020 18:25 IST2020-12-25T18:25:25+5:302020-12-25T18:25:25+5:30

Headlines till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि37 किसान लीड मोदी

राजनीतिक विरोधी अपने हितों के लिए किसान आंदोलन का दुरुपयोग कर रहे, सरकार बातचीत को तैयार: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध के लिए इसकी आड़ में राजनीतिक हित साधने वाले लोगों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर चिंताओं की जगह हिंसा के आरोपियों की रिहाई और राजमार्गों को टोल मुक्त बनाने जैसे असंबंद्ध मुद्दे इसमें हावी होने लगे हैं।

दि39 राजनाथ लीड किसान

नए कृषि कानूनों को प्रयोग के तौर पर एक-दो साल देखें, लाभकारी नहीं होने पर संशोधन किए जाएंगे : राजनाथ

नयी दिल्ली, भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को किसानों से अपील की कि वे नए कृषि कानूनों को एक या दो साल के लिए "प्रयोग" के रूप में देखें और अगर उनसे कृषकों को फायदा नहीं होता है तो सरकार उनमें आवश्यक संशोधन करेगी।

दि41 किसान मोदी कांग्रेस

किसानों को ‘थका दो, भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में विपक्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार अन्नदाताओं को ‘थका दो, भगा दो’ की नीति पर काम कर रही है।

दि31 वायरस उपचाराधीन मामले

देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.81 लाख हुयी

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

प्रादे62 कश्मीर मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

दि33 दिल्ली अदालत दंगे

दिल्ली दंगे : अदालत ने चार मामलों में आरोपी की जमानत याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित चार मामलों में एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी और कहा कि एक चश्मदीद गवाह ने "दंगाई भीड़" के कथित सदस्य के रूप में उसकी पहचान की है और आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में भी तोड़फोड़ करते देखा गया है।

दि35 फारूकी निधन

दास्तानगोई को पुनर्जीवित करने वाले साहित्यकार शम्सुर्रहमान फारूकी का निधन

नयी दिल्ली, प्रख्यात उर्दू शायर और आलोचक शम्सुर्रहमान फारूकी का प्रयागराज स्थित उनके आवास पर शुक्रवार को निधन हो गया।

प्रादे65 रजनीकांत लीड अस्पताल

अभिनेता रजनीकांत को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

हैदराबाद, मशहूर अभिनेता रजनीकांत को रक्तचाप में उतार-चढ़ाव के कारण शुक्रवार को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अर्थ25 आरबीआई विनिर्माण

बिक्री में आंशिक संकुचन कम हुआ है विनिर्माण कंपनियां का , मांग सुधारी है: आरबीआई आंकड़े

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में मांग की दशा में सुधार का रुख देखने को मिल रहा है और कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री में संकुचन 4.3 प्रतिशत तक सीमित रहा।

अर्थ23 कर- आयकर रिटर्न

इस साल 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ आईटीआर दाखिल किये गये

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर चालू वित्त वर्ष में 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020- 21 (वित्त वर्ष 2019- 20) के लिये आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं। आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वि19 नेपाल राजनीति लीड अदालत

नेपाली सर्वोच्च अदालत ने संसद भंग किए जाने पर ओली सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया

काठमांडू, नेपाली उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली नीत सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और कहा कि वह संसद को अचानक भंग करने के अपने निर्णय के संबंध में लिखित स्पष्टीकरण पेश करे।

वि21 अफगान विस

अफगानिस्तान में बम विस्फोट में दो सैन्यकर्मियों की मौत

काबुल, अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में शुक्रवार को सड़क पर बम विस्फोट की चपेट में आने से एक बटालियन कमांडर समेत अफगान सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गयी। सेना ने यह जानकारी दी।

खेल14 खेल रीजीजू

रीजीजू ने लोगों से खेल देखकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया

औरंगाबाद, खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने लोगों से अपील की है कि जो लोग खेल नहीं सकते, उन्हें कम से कम मैचों को देखकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना चाहिए।

खेल12 खेल गंभीर विकेटकीपर

साहा और पंत दोनों के साथ भारतीय टीम प्रबंधन ने नाइंसाफी की : गंभीर

नयी दिल्ली, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों में ‘असुरक्षा’ पैदा कर दी है और रिधिमान साहा तथा ऋषभ पंत के बीच रोटेशन का फैसला दोनों विकेटकीपरों के लिये ‘अनुचित’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines till 6 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे