नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भाषा की विभिन्न फाइलों से बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
दि11 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले, 1038 लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं जबकि इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 14 लाख के पार चली गई है।
दि30 दिल्ली वायरस कर्फ्यू केजरीवाल
दिल्ली में सप्ताहांत में कर्फ्यू ; बंद रहेंगे मॉल, जिम और स्पा : केजरीवाल
नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे।
दि29 न्यायालय इसरो जासूस रिपोर्ट
न्यायालय का इसरो जासूसी मामले में दोषी अधिकारियों की भूमिका की और जांच करने का सीबीआई को निर्देश
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायणन से जुड़े 1994 के जासूसी मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट सीबीआई को सौंपने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया और एजेंसी को मामले में आगे और जांच करने का भी निर्देश दिया।
दि10 रक्षा पाकिस्तान नौका
आईसीजी, गुजरात एटीएस ने आठ पाकिस्तानी नागरिकों को ले जा रही नौका पकड़ी, 30 किग्रा हेरोइन बरामद
नयी दिल्ली, गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बृहस्पतिवार को कच्छ जिले के जखाऊ तट के समीप मछली पकड़ने वाली एक नौका पकड़ी जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे।
दि18 टीका स्वास्थ्य मंत्रालय
टीका उत्सव के दौरान तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए
नयी दिल्ली, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि चार दिवसीय 'टीका उत्सव' के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं।
प्रादे19 बंगाल लीड कांग्रेस प्रत्याशी मौत
कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रत्याशी की कोलकाता के अस्पताल में मौत
कोलकाता, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल हक की बृहस्पतिवार सुबह मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वि12 अमेरिका चीन खुफिया
चीन तेजी से निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा, कई चुनौतियां पैदा कर रहा : शीर्ष अमेरिकी खुफिया अधिकारी
वाशिंगटन, अमेरिका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने सांसदों से कहा कि चीन तेजी से अमेरिका का निकट प्रतिद्वंद्वी बन रहा है जिससे कई क्षेत्रों में चुनौतियां खड़ी हो गईं और साथ ही वह वैश्विक नियमों में भी इस तरह से बदलाव कर रहा है जिससे चीन की तानाशाही व्यवस्था को फायदा मिले।
वि14 अमेरिका बैसाखी प्रस्ताव
‘बैसाखी’ के महत्व और आंबेडकर के सम्मान में अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश
वाशिंगटन, अमेरिका के एक सांसद ने ‘बैसाखी’ के त्योहार के महत्व को मान्यता देने और इसको मनाने वालों के लिए प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया।
अर्थ8 वायरस अमेरिका भारत वैक्सीन डब्ल्यूटीओ
कोविड वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करने के भारत के प्रस्ताव पर अमेरिका ने नहीं किया कोई वादा
वाशिंगटन, डब्ल्यूटीओ में कोविड-19 वैक्सीन के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) से छूट पाने के भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव पर अमेरिका ने कोई वादा नहीं किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।