दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: May 28, 2021 14:22 IST2021-05-28T14:22:10+5:302021-05-28T14:22:10+5:30

Headlines at 2pm | दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 28 मई भाषा की अलग-अलग फाइलों से शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं :

दि18 कांग्रेस राहुल

देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए ‘प्रधानमंत्री की नौटंकी’ जिम्मेदार: राहुल

नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से ‘नौटंकी’ की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई।

दि23 दिल्ली वायरस अनलॉक

दिल्ली में धीरे-धीरे हटाया जाएगा लॉकडाउन : मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली ने कुछ हद तक कोविड-19 की दूसरी लहर पर नियंत्रण पा लिया है और शहर अब धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया को शुरू करेगा।

दि8 चोकसी अदालत

डोमिनिका की अदालत ने चोकसी को कहीं और भेजने पर रोक लगाई

नयी दिल्ली : डोमिनिका की एक अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को अगले आदेश तक कैरिबियाई द्वीपीय देश से कहीं और भेजने पर रोक लगा दी है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों में यह बताया गया।

प्रादे34 उप्र शराब मौत

अलीगढ़ में नकली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पांच की हालत गंभीर

अलीगढ़: अलीगढ़ में एक अनुबंधित दुकान से खरीदी गई कथित नकली शराब पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दि13 एमईए वायरस डब्ल्यूएचओ

कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिये आगे अध्ययन जरूरी : विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली : भारत ने कोविड-19 की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की अगुवाई में शुरू वैश्विक अध्ययन को पहला महत्वपूर्ण कदम बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके बारे में ठोस निष्कर्ष तक पहुंचने एवं आगे आंकड़ा जुटाने के लिये अगले चरण के अध्ययन की जरूरत है।

दि10 न्यायालय परीक्षा

बारहवीं की परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका पर 31 मई को सुनवाई करेगी शीर्ष अदालत

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 12वीं की कक्षा रद्द करने के निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर वह 31 मई को सुनवाई करेगा।

दि2 कांग्रेस जीएसटी प्रियंका

कोविड से लड़ने में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए : प्रियंका

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की बैठक से कुछ घंटे पहले कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों से जीएसटी हटाया जाए।

दि9 वायरस लीड मामले

कोविड-19: भारत में 44 दिनों में सबसे कम 1,86,364 नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में दो लाख से कम 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं।

प्रादे32 महाराष्ट्र सुशांत एनसीबी गिरफ्तारी

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में सुशांत के दोस्त को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

मुंबई : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पिछले साल हुई मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स मामले में अभिनेता के साथ उनके फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है।

प्रादे18 ओडिशा मोदी चक्रवात

प्रधानमंत्री पहुंचे भुवनेश्वर, चक्रवात ‘यास’ से हुए नुकसान का जायजा लिया

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचे और यहां एक बैठक में चक्रवात ‘यास’ से राज्य के विभिन्न इलाकों में हुए नुकसान की समीक्षा की।

अर्थ4 एफडीआई बीपीसीएल

सरकार बीपीसीएल के निजीकरण के लिए एफडीआई नीति में बदलाव पर कर रही है विचार

नयी दिल्ली : सरकार मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में बदलाव करने पर विचार कर रही है, ताकि विदेशी निवेशकों को भारत की दूसरी सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में बहुलांश हिस्सेदारी लेने की अनुमति मिल सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Headlines at 2pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे