नयी दिल्ली, 25 मई मंगलवार को शाम छह बजे तक भाषा की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं :
प्रादे25 चक्रवात यास
चक्रवात ‘यास’ के ओडिशा के धमरा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका : मौसम विभाग
भुवनेश्वर/ कोलकाता : चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार सुबह ओडिशा के भद्रक जिले के धमरा बंदरगाह के पास दस्तक देने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में बताया है।
दि33 चोकसी तीसरी लीड लापता
हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता, एंटीगुआ पुलिस ने शुरू की तलाश : वकील
नयी दिल्ली, एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी लापता हो गया है और रविवार से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। कैरेबियाई द्वीपीय देश की ‘रॉयल पुलिस फोर्स’ ने एक बयान में यह जानकारी दी।
दि54 वायरस फोरेंसिक एम्स
मौत के 12-24 घंटे बाद कोविड नाक, मुंह की गुहाओं में सक्रिय नहीं रहता है: एम्स फोरेंसिक प्रमुख
नयी दिल्ली, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में फोरेंसिक प्रमुख डा. सुधीर गुप्ता ने कहा है कि एक संक्रमित व्यक्ति की मौत के 12 से 24 घंटे बाद कोरोना वायरस नाक और मुंह की गुहाओं (नेजल एवं ओरल कैविटी) में सक्रिय नहीं रहता जिसके कारण मृतक से संक्रमण का खतरा अधिक नहीं होता है।
दि48 वायरस रोग प्रतिरक्षा
कोविड-19 के मामूली संक्रमण के बाद लंबे समय तक बनी रहती है रोग प्रतिरोधी क्षमता : अध्ययन
नयी दिल्ली, कोविड-19 के मामूली संक्रमण से निपटने के कुछ महीने बाद भी लोगों में प्रतिरक्षी कोशिकाएं होती हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करती हैं। यह जानकारी एक अध्ययन में दी गई है।
दि22 कांग्रेस टूलकिट ट्विटर
‘कोविड टूलकिट’ मामला: कांग्रेस ने ट्विटर से 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट पर कार्रवाई की मांग की
नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कथित ‘कोविड टूलकिट’ मामले में मंगलवार को 11 केंद्रीय मंत्रियों के ट्वीट का हवाला देते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर से आग्रह किया कि इन नेताओं को लेकर भी उसी तरह की कार्रवाई की जाए जो कथित ‘‘छेड़छाड़ किया हुआ मीडिया’’ और ‘‘फर्जीवाड़े’’ के दूसरे मामलों में की जाती है।
दि38 दिल्ली टूलकिट नोटिस
‘कोविड टूलकिट’ मामले में कांग्रेस के दो नेताओं को दिल्ली पुलिस का नोटिस
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने ‘कोविड टूलकिट’ मामले में कांग्रेस के दो नेताओं को नोटिस भेजा है और मामले में शिकायत के संबंध में उन्हें जांच का हिस्सा बनने के लिए कहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
दि46 न्यायालय नारद
उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को नारद रिश्वत मामले में अपील वापस लेने की अनुमति दी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपनी अपील वापस लेने की अनुमति दे दी, जिसने तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं सहित चार नेताओं को नारद रिश्वत मामले में घर में ही नजरबंद रखने की अनुमति दी थी।
दि12 वायरस लीड मामले
कोविड-19: भारत में 41 दिनों में सबसे कम 1,96,427 नए मामले
नयी दिल्ली : भारत में 41 दिनों बाद 24 घंटे में कोविड-19 के दो लाख से कम 1,96,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,69,48,874 हो गई।
वि26 माली लीड राष्ट्रपति
माली के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अब भी विद्रोही सैनिकों के कब्जे में
बमाको (माली), माली में सरकार में हुई फेरबदल में सैन्य शासक के दो सदस्यों को शामिल नहीं किये जाने के कुछ ही घंटे बाद विद्रोही सैनिकों ने देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बंधक बना लिया और वे मंगलवार को सैनिकों के ही कब्जे में हैं।
अर्थ15 एसबीआई जीडीपी रिपोर्ट
मार्च तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 1.3 प्रतिशत रहने का अनुमान : रिपोर्ट
मुंबई, देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर बीते वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 1.3 प्रतिशत रहेगी। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट इकोरैप में यह अनुमान लगाया गया है।
दि14 वायरस बच्चे लीड एनटीएजीआई विशेषज्ञ साक्षात्कार
यह मानने की कोई वजह नहीं कि कोरोना वायरस की अगली लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होंगे: विशेषज्ञ
नयी दिल्ली : सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 संबंधी कार्यसमूह के प्रमुख ने कहा है कि यह मानने के कोई कारण मौजूद नहीं हैं कि आने वाले हफ्तों, महीनों या कोविड-19 की अगली लहर में, बड़ी संख्या में बच्चे इससे प्रभावित होंगे।
खेल16 खेल कुश्ती सुशील अनुबंध
अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो सकते हैं सुशील और पूजा
नयी दिल्ली, हत्या के मामले में गिरफ्तार दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और पूजा ढांडा को अगले महीने होने वाली समीक्षा बैठक के बाद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के वार्षिक अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।