सीएम ममता के लिए उनके मन में बहुत सम्मान, वह शिष्टाचार के संबंध में कोई समझौता नहीं करेंगेः धनखड़

By भाषा | Updated: November 27, 2019 19:50 IST2019-11-27T19:50:33+5:302019-11-27T19:50:33+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले राज्यपाल और बनर्जी ने अभिवादन का आदान-प्रदान नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक दूसरे पर हमला बोला था।

He has a lot of respect for CM Mamta, he will not compromise on etiquette: Dhankhar | सीएम ममता के लिए उनके मन में बहुत सम्मान, वह शिष्टाचार के संबंध में कोई समझौता नहीं करेंगेः धनखड़

चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हों जिनका मैं व्यक्तिगत रूप से काफी सम्मान करता हूं।

Highlightsसंविधान दिवस पर आहूत विशेष सत्र के दौरान उनके बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई।धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की।

तृणमूल सरकार के साथ लगातार जारी वाकयुद्ध के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिये उनके मन में बहुत सम्मान है और वह शिष्टाचार के संबंध में कोई समझौता नहीं करेंगे।

धनखड़ का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक दिन पहले राज्यपाल और बनर्जी ने अभिवादन का आदान-प्रदान नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक दूसरे पर हमला बोला था।

भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित संविधान दिवस पर आहूत विशेष सत्र के दौरान उनके बीच कोई सीधी बातचीत नहीं हुई। धनखड़ ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने कभी सम्मान देने में कोई कमी नहीं की, चाहे वह माननीय मुख्यमंत्री ही क्यों न हों जिनका मैं व्यक्तिगत रूप से काफी सम्मान करता हूं।

आश्चर्य है कि उन्होंने (ममता ने) कोई अपेक्षित कदम नहीं उठाया और मैं चकित रह गया। अमित मित्रा, पार्थो (चटर्जी) समेत सभी मंत्रियों, अब्दुल मनन (कांग्रेस विधायक एवं बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता) और सभी विधायकों का मैंने अभिवादन किया।’’

राज्यपाल एवं ममता सरकार के बीच ताजा जुबानी जंग शुरू हो गयी है। राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए दावा किया कि राज्य के संवैधानिक प्रमुख के पद के साथ ‘‘गंभीर समझौता’’ किया गया है। बाद में ममता बनर्जी ने कहा कि इस पद का ‘‘बेहद गलत इस्तेमाल’’ हो रहा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के इशारे पर धनखड़ मेरे साथ विवाद कर रहे हैं। 

Web Title: He has a lot of respect for CM Mamta, he will not compromise on etiquette: Dhankhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे