एचडी कुमारस्वामी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- बेटे को चुनाव में हराने के लिए रही चक्रव्यूह

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 6, 2019 07:39 IST2019-04-06T07:39:43+5:302019-04-06T07:39:43+5:30

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर मांड्या में अपने बेटे के खिलाफ चक्रव्यूह रचने का आरोप लगाया है।

HD Kumaraswamy's serious charge against Congress, said- planning to defeat my son from mandya | एचडी कुमारस्वामी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- बेटे को चुनाव में हराने के लिए रही चक्रव्यूह

एचडी कुमारस्वामी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, कहा- बेटे को चुनाव में हराने के लिए रही चक्रव्यूह

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके गठबंधन सहयोगी कांग्रेस और अन्य लोग मांड्या लोकसभा सीट पर उनके बेटे तथा जद(एस) उम्मीदवार निखिल को हराने के लिए चक्रव्यूह रच रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ गठजोड़ के मतभेदों को एक बार फिर सामने लाते हुए जद(एस) नेता ने कांग्रेस और अन्य पर मांड्या में निखिल के लिए काम करने के बजाय निर्दलीय उम्मीदवार तथा फिल्म अभिनेत्री सुमलता के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया.

सुमलता दिवंगत कांग्रेस नेता और अभिनेता अंबरीष की पत्नी हैं. कुमारस्वामी ने चिकमंगलूर में कहा, ''मांड्या में निर्दलीय उम्मीदवार को व्यापक समर्थन मिला है. वह निर्दलीय हो सकती हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस, भाजपा और किसान संगठन रैयता संघ का समर्थन मिल रहा है. जद(एस) को हराने के लिए सब एक हो गए हैं.'' वह जद(एस) अध्यक्ष और अपने पिता एच. डी. देवेगौड़ा की गुरूवार को आई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

देवगौड़ा ने कहा था कि मांड्या में चीजें हाथ से बाहर हो गई हैं. जांच के लिए रोका गया कुमारस्वामी का वाहन कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी आज उस समय चकित रह गए जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कुमारस्वामी के वाहन और उनके काफिले के वाहनों को जांच के लिए रोक लिया.

आयोग के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि उनके वाहन से कुछ भी गैरकानूनी चीज बरामद नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु-हासन हाइवे के चन्नारायपटना चेक पोस्ट पर वाहनों की रुटीन जांच की जा रही थी और आचार संहिता का पालन करने के लिए राजनेताओं के वाहनों को भी रोका गया.

Web Title: HD Kumaraswamy's serious charge against Congress, said- planning to defeat my son from mandya



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Karnataka Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/karnataka.