एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे भाजपा के साथ गठबंधन"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2023 07:25 IST2023-06-13T07:08:41+5:302023-06-13T07:25:12+5:30

कर्नाटक में जेडीएस के प्रमुख नेता एचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर इनकार करते हूुए कहा कि इस तरह की खबरों का कोई आधार नहीं है।

HD Kumaraswamy said, "Will not form alliance with BJP in Lok Sabha elections" | एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे भाजपा के साथ गठबंधन"

एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे भाजपा के साथ गठबंधन"

Highlightsएचडी कुमारस्वामी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन करने से साफ इनकार किया कुमारस्वामी ने कहा कि इस संबंध में चल रही सभी तरह की चर्चाएं अफवाह मात्र हैंउन्होंने कहा कि मैंने तो पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण विधानसभा चुनाव लड़ा था

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को उन खबरों का खंडन किया कि जद (एस) अगले साल लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करेगी। कर्नाटक में तीसरे नंबर की विपक्षी दल जेडीएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के छोटे बेटे कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी अपने बल पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी।

कुमारस्वामी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। इस संबंध में चल रही चर्चाएं अफवाह मात्र हैं। भाजपा के साथ किसी भी तरह के साथ का कोई सवाल नहीं है। स्वामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह पार्टी अपने बूते पर लोकसॉभा के चुनाव में उतरेगी और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस को बी कड़ी चुनौती देगी।

उन्होंने कहा, "राजनीति में अफवाहें चलती रहती हैं। ऐसी कोई चर्चा अब तक नहीं हुई है और न ही किसी ने हमारे साथ इस तरह के गठबंधन का प्रस्ताव रखा है।"

दरअसल इस तरह की खबरें इस कारण से चल रही थीं क्योंकि कुमारस्वामी ने अपनी हालिया नई दिल्ली यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।

कुमारस्वामी ने राष्ट्रीय राजनीति में उनके प्रवेश की बात का भी खंडन किया। उन्होंने कहा, "मुझे राष्ट्रीय राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके अलावा मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण विधानसभा चुनाव लड़ा।"

मालूम हो कि बीते मई महीने में संपन्न हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी दल में जेडीएस की करारी हुई थी और कांग्रेस ने प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा पर कब्जा किया था।

Web Title: HD Kumaraswamy said, "Will not form alliance with BJP in Lok Sabha elections"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे