क्या कर्नाटक में बारी-बारी से सरकार चलाएंगे कांग्रेस और जेडी(एस)? कुमारास्वामी ने दिया ये जवाब
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 21, 2018 04:03 IST2018-05-20T23:18:36+5:302018-05-21T04:03:37+5:30
कर्नाटक का सत्ता संघर्षः जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने की चर्चा संबंधी खबरों को खारिज किया है।

क्या कर्नाटक में बारी-बारी से सरकार चलाएंगे कांग्रेस और जेडी(एस)? कुमारास्वामी ने दिया ये जवाब
बेंगलुरु, 21 मई: साल 2006 में बीजेपी और जेडी(एस) ने मिलकर कर्नाटक में 20-20 महीने की गठबंधन सरकार बनाने का समझौता किया था। पहले कुमारास्वामी जनवरी 2006 में मुख्यमंत्री बनाए गए। लेकिन जब जब बीजेपी को सरकार सौंपने की बारी आई तो समझौते से मुकर गए। नतीजा यह निकला की गठबंधन सरकार गिर गई। इसके बाद 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बनाई और येदियुरप्पा दक्षिण में भगवा पार्टी की पहली सरकार के मुख्यमंत्री बने। 2018 में एक बार फिर कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनने जा रही है। ऐसे में मीडिया के गलियारों में सुगबुगाहट है कि क्या कांग्रेस और जेडी(एस) बारी-बारी से 30-30 महीने के लिए सरकार चलाएंगे?
मुख्यमंत्री बनने जा रहे जेडी(एस) नेता कुमारास्वामी ने इन खबरों को खारिज किया कि उनकी पार्टी अपनी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ 30-30 महीने के लिए सत्ता साझा करने के फॉर्मूले पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कोई बात नहीं हुई है।’
यह भी पढ़ेंः- कुमारस्वामी शपथग्रहण से पहले दिल्ली में कल सोनिया, राहुल से करेंगे मुलाकात
राजराजेश्वरी और जयनगर सीटों पर चुनाव के बारे में कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत होने संबंधी खबरों को कुमारस्वामी ने फर्जी बताया। उन्होंने कहा , ‘‘यह फर्जी खबर है ... इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है। राजराजेश्वरी नगर और जयनगर को जीतना एक आवश्यकता है। अब तक ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है। ’’ कुमारस्वामी बाद में मंदिर दर्शन के लिए तमिलनाडु रवाना हो गए।
Karnataka chief minister designate HD Kumaraswamy visited Sri Ranganathaswamy temple in Tiruchirappalli, earlier today pic.twitter.com/DzB2z7zSs7
— ANI (@ANI) May 20, 2018
राजराजेश्वरी नगर में चुनावी कदाचार की शिकायतों के चलते मतदान टाल दिया गया था, जबकि जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जेडी(एस) नेता कल यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और उनके बेटे एवं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे। इस दौरान वह सरकार गठन के तौर तरीकों पर काम करेंगे और उन्हें 23 मई को होने वाले शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित करेंगे।
PTI-Bhasha Inputs
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!