हाथरस कांड: पीड़ित परिवार कड़ी सुरक्षा में लखनऊ के लिए रवाना, इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

By स्वाति सिंह | Updated: October 12, 2020 07:08 IST2020-10-12T07:08:10+5:302020-10-12T07:08:10+5:30

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली है। कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट में पेश होगा। कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है।

Hathras scandal: Victim families leave for Lucknow under tight security, hearing today in Allahabad High Court | हाथरस कांड: पीड़ित परिवार कड़ी सुरक्षा में लखनऊ के लिए रवाना, इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर संभाल रहे हैं।

Highlightsउत्तर प्रदेश के हाथरस कांड पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होने वाली हैकड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट में पेश होगा

लखनऊ: हाथरस में दलित समुदाय की 19 वर्षीय एक युवती के गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में पीडि़ता के परिजन सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष पेश होंगे। कोर्ट ने हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत उच्­चाधिकारियों को भी उसके समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। 

सुनवाई में शामिल होने के लिए पीड़ित परिवार हाथरस से कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ के लिए रवाना हो गया है। पीड़ित परिवार के एस्कॉर्ट में 6 गाड़ियां हैं। SDM अंजली गंगवार और CO भी परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं। 

पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे।पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं। कोर्ट ने एक अक्­तूबर को हाथरस मामले का स्­वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के अपर मुख्­य सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्­यवस्­था), जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सोमवार को तलब किया है।

खंडपीठ ने अधिकारियों को मामले से संबंधित दस्­तावेज लेकर आने को कहा है। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश दिया था। जायसवाल ने बताया कि युवती के परिवार की सुरक्षा का पर्याप्­त इंतजाम किया गया है। 

परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर संभाल रहे हैं। शलभ ने बताया था कि जरूरत पड़ने पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्­थापित किया जाएगा। युवती के परिवार की सुरक्षा के लिए 60 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवती के घर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

Web Title: Hathras scandal: Victim families leave for Lucknow under tight security, hearing today in Allahabad High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे