हरियाणा: नूंह में सांप्रदायिक झड़प के बाद हिंसक भीड़ ने गुरुग्राम के रेस्तरां, दुकान में लगाई आग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 1, 2023 17:57 IST2023-08-01T17:29:06+5:302023-08-01T17:57:14+5:30

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बादशाहपुर में हिंसा पर उतारू भीड़ ने एक रेस्तरां और दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया।

Haryana: Violent mob torches restaurant, shop in Gurugram after community clash in Nuh | हरियाणा: नूंह में सांप्रदायिक झड़प के बाद हिंसक भीड़ ने गुरुग्राम के रेस्तरां, दुकान में लगाई आग

हरियाणा: नूंह में सांप्रदायिक झड़प के बाद हिंसक भीड़ ने गुरुग्राम के रेस्तरां, दुकान में लगाई आग

Highlightsदिल्ली से सटे गुरुग्राम के बादशाहपुर में हिंसा पर उतारू भीड़ ने रेस्तरां और दुकानों में लगाई आग हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़प में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी हैगुरुग्राम के सेक्टर 66 में भी स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है

गुरुग्राम:हरियाणा के नूंह में बीते सोमवार को हुई सांप्रदायिक झड़प में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। जानकारी के अनुसार इस भयावह हिंसा में कम से कम 70 लोग घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज मेदांता समेत कई अन्य अस्पतालों में हो रह है।

इस बीच दिल्ली से सटे गुरुग्राम से खबर आ रही है कि वहां के बादशाहपुर में हिंसा पर उतारू भीड़ ने एक रेस्तरां और दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 66 में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है और कई जगहों पर आक्रोशित भीड़ द्वारा हंगामा और नारेबाजी की गई है।

नूंह में कल एक धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद हिंसा संंबंधी एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके कारण हरियाणा के तमाम हिस्सों में लोगों के बीच भंयकर आक्रोश है।

गुघटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही धर्म समूह की भीड़ ने जुलूस पर पत्थरों से हमला किया, लगभग 2,500 से अधिक लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे और पास के ही एक मंदिर में शरण ली।

नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद उसका असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला। बादशाहपुर में दुकान को आग लगाने से पहले हिंसक भीड़ ने सेक्टर 57 स्थित एक मस्जिद में कथिततौर पर आग लगा दी, जिसमें 26 वर्षीय शख्स की मौत हो गई है। इस संबध में पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मस्जिद में मारा गया व्यक्ति मूलत: बिहार का रहने वाला था और उसका नाम साद था।

घटना के संबंध में गुड़गांव पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर 57 स्थित अंजुमन मस्जिद पहुंची। भीड़ में से कुछ लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों पर फायरिंग की और फिर मस्जिद में आग लगा दी। अधिकारियों की माने तो नूंह में हुई हिंसक झड़प के बाद गुरुग्राम में भी स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं।

Web Title: Haryana: Violent mob torches restaurant, shop in Gurugram after community clash in Nuh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे