हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने एचपीएससी के उप सचिव और दो अन्य को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:49 IST2021-11-19T00:49:43+5:302021-11-19T00:49:43+5:30

Haryana Vigilance Bureau arrested HPSC Deputy Secretary and two others | हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने एचपीएससी के उप सचिव और दो अन्य को गिरफ्तार किया

हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने एचपीएससी के उप सचिव और दो अन्य को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़, 18 नवंबर हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के एक उप-सचिव और दो अन्य को डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के अंकों में हेराफेरी करने के आरोप में बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया। राज्य सतर्कता ब्यूरो ने यह जानकारी दी।

एचपीएससी ने 26 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 17 नवंबर को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद छापेमारी की गई और भिवानी जिले के नवीन कुमार को 20 लाख रुपये नकद लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसके कबूलनामे और जांच के दौरान प्राप्त अन्य सबूतों के आधार पर, सतर्कता अधिकारियों ने झज्जर जिले के निवासी अश्विनी शर्मा को गिरफ्तार किया, और उसके घर की तलाशी लेने पर 1.07 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की।

विज्ञप्ति के अनुसार बाद में सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा लोक सेवा आयोग में उप-सचिव के पद पर तैनात अनिल नागर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Vigilance Bureau arrested HPSC Deputy Secretary and two others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे