हरियाणा : किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 30, 2021 23:02 IST2021-07-30T23:02:42+5:302021-07-30T23:02:42+5:30

Haryana: Teenager kidnapped and raped, case registered | हरियाणा : किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, मामला दर्ज

हरियाणा : किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, मामला दर्ज

जींद (हरियाणा), 30 जुलाई जिले की महिला थाना पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने के संबंध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शहर थाना इलाका निवासी एक व्यक्ति से प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि शिकायकर्ता की 14 वर्षीय बेटी 26 जुलाई को संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी और 28 जुलाई को घर लौटी।

उन्होंने बताया कि घर लौटकर किशोरी ने परिवार को बताया कि मीट मार्केट निवासी सन्नी ने उसका अपहरण किया था और उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को भी बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी।

महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सन्नी के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस संबंध में आगे की कारवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Teenager kidnapped and raped, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे