हरियाणा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:45 IST2021-12-02T16:45:37+5:302021-12-02T16:45:37+5:30

Haryana: Speeding car collided with tree, two people died | हरियाणा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

हरियाणा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत

भिवानी, दो दिसंबर हरियाणा में चरखी दादरी स्थित बौंदकलां गांव के पास बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने बताया कि तीन दोस्त बृहस्पतिवार की सुबह कार से रोहतक जा रहे थे। वे जैसे ही दादरी-रोहतक रोड पर बौंद कलां गांव के पास पहुंचे चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया।

उन्होंने बताया कि कार सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से टकरा गई। हादसे में रोहतक के गांव बोहर खेड़ी निवासी राहुल (24), रोहतक शहर के सेक्टर दो निवासी अतुल (25) और सोनीपत के कथुरा निवासी विकास (26) घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने पुलिस की मदद से पीजीआई रोहतक पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान राहुल और विकास की मौत हो गई जबकि अतुल का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Speeding car collided with tree, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे