हरियाणा पुलिस ने किसान समूहों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:57 IST2021-01-03T22:57:05+5:302021-01-03T22:57:05+5:30

Haryana Police used tear gas to stop farmers groups from moving towards Delhi | हरियाणा पुलिस ने किसान समूहों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया

हरियाणा पुलिस ने किसान समूहों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया

चंडीगढ़, तीन जनवरी हरियाणा पुलिस ने दिल्ली की तरफ जा रहे किसानों के एक समूह पर रेवाड़ी जिले के मसानी बांध के पास रविवार की शाम को आंसू गैस के गोले छोड़े।

किसानों ने बुधला सांगवारी गांव के पास पहले पुलिस बैरीकेड तोड़ डाले और फिर शाम में वे दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे।

पुलिस ने बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के सर्विस लेन पर डेरा डाले हुए हैं।

किसानों का समूह जब मसानी बांध पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बांध पर पुलिस ने बैरीकेड लगा रखे थे।

रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने फोन पर बताया, ‘‘हमने उन्हें (किसानों को) मसानी पर रोक दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Police used tear gas to stop farmers groups from moving towards Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे