हरियाणा : विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने से खफा नौगामा खाप ने रोका स्टेट हाइवे

By भाषा | Updated: March 11, 2021 19:04 IST2021-03-11T19:04:21+5:302021-03-11T19:04:21+5:30

Haryana: Naugama Khap, upset with the motion of no confidence in the Legislative Assembly, stopped the state highway | हरियाणा : विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने से खफा नौगामा खाप ने रोका स्टेट हाइवे

हरियाणा : विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव गिरने से खफा नौगामा खाप ने रोका स्टेट हाइवे

जींद (हरियाणा), 11 मार्च हरियाणा विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरने से खफा नौगामा खाप के किसानों ने गांव रामराये और गुलकनी सीमा पर जींद-हांसी राजकीय राजमार्ग जाम कर दिया। किसानों ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया।

नौगामा खाप के किसान नेता प्रकाश लोहान ने बृहस्पतिवार को सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि ‘‘वे नौगामा खाप के 22 गांवों में घुसने की कोशिश न करें। नौगामा खाप के सभी गांवों में उन विधायकों का पूरजोर विरोध किया जाएगा।’’

जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस तथा तथा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नौगामा खाप के किसानों ने सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों से संबंधित चेतावनी वाला ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।

करीब दो घंटे तक राजमार्ग बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई।

खाप नेता ने आरोप लगाया, ‘‘यहां से चुनकर भेजे गए विधायक किसानों की आवाज उठाने की बजाए सत्ता का सुख भोगने के लिए सरकार की गोद में बैठे हुए हैं। ना तो विधायक किसानों की आवाज उठा रहे हैं और नाहीं केन्द्र सरकार अपने नए कृषि कानूनों को रद्द कर रही है।’’

लोहान ने कहा, ‘‘अगर विधायक और सांसद सरकार पर दबाव बनाएं तो नए कृषि कानून रद्द हो सकते हैं, लेकिन विधायक तथा सांसद किसानों को बदनाम करने तथा आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

खाप ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव से सभी विधायकों की असलीयत सामने आ चुकी है।

जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना के कार्यवाहक प्रभारी संजय तथा तहसीलदार अजय सैनी किसानों के बीच पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Naugama Khap, upset with the motion of no confidence in the Legislative Assembly, stopped the state highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे