हरियाणा के मंत्री ने ग्रामीण इलाके में नए गोदामों की स्थापना की संभावना तलाश करने को कहा

By भाषा | Published: April 6, 2021 08:05 PM2021-04-06T20:05:39+5:302021-04-06T20:05:39+5:30

Haryana Minister asked to explore possibility of setting up new godowns in rural areas | हरियाणा के मंत्री ने ग्रामीण इलाके में नए गोदामों की स्थापना की संभावना तलाश करने को कहा

हरियाणा के मंत्री ने ग्रामीण इलाके में नए गोदामों की स्थापना की संभावना तलाश करने को कहा

चंडीगढ़, छह अप्रैल हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल ने मंगलवार को अधिकारियों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत राज्य के ग्रामीण इलाके में नए गोदामों की स्थापना की संभावना तलाश करने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि कृषि मंत्री ने किसान कल्याण विभाग, हरियाणा राज्य भंडारण निगम और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम ने राज्य में 11 स्थानों पर नए गोदामों की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है।

बयान में कहा गया कि इस एमओयू के तहत राज्य भंडारण निगम कृषि विपणन बोर्ड की जमीन पर गोदामों का निर्माण करेगा। गोदामों के निर्माण के लिए नाबार्ड से वित्तीय मदद भी ली जाएगी।

मंत्री ने राज्य के ग्रामीण इलाके में और गोदामों के निर्माण के लिए अधिकारियों को भारतीय खाद्य निगम और केंद्रीय भंडारण निगम के साथ मामले पर चर्चा करने का निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana Minister asked to explore possibility of setting up new godowns in rural areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे