कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को मुफ्त में पुस्तक मुहैया करायेगी हरियाणा सरकार
By भाषा | Updated: January 27, 2021 20:37 IST2021-01-27T20:37:58+5:302021-01-27T20:37:58+5:30

कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को मुफ्त में पुस्तक मुहैया करायेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा, 27 जनवरी हरियाणा के सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों को प्रदेश सरकार मुफ्त में पुस्तकें मुहैया करायेगी। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी ।
उच्च शिक्षा विभाग के महानिदेशक के हवाले से कहा गया है कि सभी सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को लाभान्वित होने वाले अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित छात्रों का डेटा 29 जनवरी तक कॉलेज के ईआरपी-पोर्टल पर सत्यापित और अद्यतन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि छात्र के अनुसूचित जाति वर्ग प्रमाण पत्र, हरियाणा निवासी होने का प्रमाण पत्र और आधार संख्या का सत्यापन किया जाना चाहिए ।
प्रवक्ता ने कहा कि विवरण प्रमाणित होने के बाद ही पुस्तक खरीदने के लिये पैसे सीधे छात्रों के खातों में हस्तांतरित किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।