हरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2025 16:52 IST2025-12-16T16:51:24+5:302025-12-16T16:52:08+5:30

Haryana Government: हांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसे एक अलग जिले के रूप में घोषित करने वाली अधिसूचना एक हफ्ते के भीतर जारी कर दी जाएगी।

Haryana Government Hansi becomes 23rd district announced Chief Minister Nayab Singh Saini | हरियाणा सरकारः 23वां जिला हांसी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की घोषणा

file photo

Highlights“मैं यह घोषणा करता हूं कि हांसी हरियाणा का 23वां जिला होगा।” 22वें जिले चरखी दादरी के गठन की अधिसूचना जारी की थी।

चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हांसी को राज्य का 23वां जिला घोषित किया। हांसी पहले हिसार जिले का हिस्सा था। सैनी ने हांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इसे एक अलग जिले के रूप में घोषित करने वाली अधिसूचना एक हफ्ते के भीतर जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करता हूं कि हांसी हरियाणा का 23वां जिला होगा।” मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए कई अन्य घोषणाएं भी कीं। हरियाणा सरकार ने नौ साल पहले, एक दिसंबर 2016 को अपने 22वें जिले चरखी दादरी के गठन की अधिसूचना जारी की थी।

Web Title: Haryana Government Hansi becomes 23rd district announced Chief Minister Nayab Singh Saini

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे