हरियाणाः जेजेपी में शामिल हुए बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव, खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

By भाषा | Updated: September 30, 2019 05:59 IST2019-09-29T22:38:47+5:302019-09-30T05:59:35+5:30

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के निवासी यादव नयी दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा में शामिल हुए। यादव ने कहा, "मैं जजपा और दुष्यंत चौटाला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे करनाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामित किया।" उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी बड़ी समस्या है।

Haryana: Former BSF personnel Tej Bahadur Yadav, who joined JJP, will contest against Khattar | हरियाणाः जेजेपी में शामिल हुए बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव, खट्टर के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव जेजेपी में शामिल (फाइल फोटो)

Highlightsतेज बहादुर ने कहा कि उनकी लड़ाई हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है।सपा ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर को वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने रविवार को दुष्यंत चौटाला नीत जननायक जनता पार्टी (जजपा) में शामिल होने के बाद कहा कि वह हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ मैदान में होंगे। तेज बहादुर को 2017 में बीएसएफ जवानों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में शिकायत करते हुए एक वीडियो पोस्ट करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।

हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के निवासी यादव नयी दिल्ली में दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में जजपा में शामिल हुए। यादव ने कहा, "मैं जजपा और दुष्यंत चौटाला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे करनाल से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिये नामित किया।" उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी बड़ी समस्या है।

तेज बहादुर ने कहा कि उनकी लड़ाई हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में तेज बहादुर को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया था लेकिन चुनाव आयोग ने यह कहते हुए उनका नामांकन रद्द कर दिया था कि उन्होंने मांगी गई पूरी जानकारी नहीं दी। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 21 अक्टूबर को मतदान होना है।

Web Title: Haryana: Former BSF personnel Tej Bahadur Yadav, who joined JJP, will contest against Khattar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे