जींद (हरियाणा), 25 दिसंबर नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान शुक्रवार को यहां राजमार्ग पर खटकड़ गांव व नरवाना के बद्दो वाला के पास टोल के सामने एकत्र हुए और उन्होंने थाली बजा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का विरोध किया।
किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि अध्यादेश रद्द नहीं कर दिए जाते हैं, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
उल्लेखनीय कि प्रधानमंत्री ने आज दोपहर एक डिजिटल कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि के तहत देश भर के किसानों के बैंक खातों में राशि भेजी।
खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान स्पष्ट कर चुके है कि किसान अपने घर तभी लौटेंगे, केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर देगी।
किसानों ने राजमार्ग पर खटकड़ गांव व नरवाना के बद्दो वाला के पास टोल को वाहनों के आवागमन के लिए ‘फ्री’ करवाया। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर तक खटकड़ टोल को वे ‘फ्री’ रखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।