लाइव न्यूज़ :

हरियाणाः किसान की जेल में मौत के बाद सियासी बवाल, लोन ना चुकाने पर हुई थी सजा

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 03, 2018 11:33 AM

किसान की मौत के बाद प्रशासन ने उसका ऋण माफ करने और परिवार के सदस्यों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है।

Open in App

भिवानी, 3 अक्टूबरः लोन ना चुका पाने को लेकर हरियाणा के भिवानी जिला जेल भेजे गए एक किसान की मौत हो गई। बीती रात उसके सीने में दर्द की शिकायत के बाद सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से नाराज परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। इतना ही वह भिवानी के तहसीलदार के ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार 65 वर्षीय रणबीर सिंह को 10 पहले ही जेल भेजा गया था। उन पर  9.65 का लोन ना चुकाने का मामला था। उनकी मौत से नाराज परिजनों ने ना केवल लोन माफ करने की मांग की, बल्कि उनकी मौत को लेकर मुआवजे की भी मांग की। इसको लेकर वे भिवानी के तहसीलदार के ऑफिस के सामने करीब नौ घंटे तक धरने पर बैठे रहे। बाद में उन्हें बलपूर्वक वहां से हटाना पड़ा।

सामाचार एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक एक शख्स ने अपने भाई की जेल के भीतर मरने के लिए विवश होने पर मजबूर करने का आरोप लगाया। शख्स ने किसान के भाई होने का दावा किया। उसने कहा, "उसके सारे लोन अब हटाए जाने चाहिए। साथ ही उसके परिवार को इसके लिए मुआवजा मिला चाहिए।"

जबकि मामले में पुलिस का कहना है, "उसे दो साल की सजा सुनाई गई थी। जेल में जैसे ही उसकी तबीयत खराब हुई थी, उसे अस्पताल भेज दिया गया था। वहां उसकी मौत हो गई।"

इंडियन एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि भिवानी के डिप्टी कमिश्नर अंशज सिंह ने परिवार को मुआवजे को लेकर आश्वासन दे दिया है। जानकारी अनुसार अंशज सिंह ने परिवार को पांच लाख रुपये तक का ऋण माफ करने देने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की भी बात कही है।

बताया जाता है कि साल 2016 में एक ट्रायल कोर्ट ने रणबीर सिंह को लोन ना चुकाने के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी। लेकिन उसने अपनी सजा के फैसले को भिवानी सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन सेशन कोर्ट ने उसकी सजा जारी रखते हुए 21 सितंबर को जेल भेजने का फैसला सुना दी।

मामले में एसडीएम सुरेश कुमार कासवन का कहना है, "रणबीर की मौत संभवतः हार्ट अटैक से हुई है। अभी उनकी मौत के वा‌स्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। वह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।" जबकि परिवार का आरोप है उसकी मौत लोन और परिवार के तनाव के चलते हुई है।

बैंक से 3 लाख की उधारी ली थी रणबीर ने, ब्याज चढ़कर हो गए 9 लाख से ज्यादा

जानकारी के अनुसार रणबीर के कुल पांच बच्चे हैं। उनके पास करीब नौ एकड़ जमीन है। साल 1995 में रणबीर ने 1.5 लाख रुपये का लोकन लेकर एक खेती के लिए एक ट्रैक्टर लिया था। यह लोन बैंक भूमि बंधक बैंक से लिया गया था। अब इसे हरियाणा के कोऑपरेटिव कृषि एंव ग्रामीण विकास बैंक के नाम से जानते हैं।

इसके बाद उसने साल 2006 में करीब 1.5 लाख रुपये का एक अन्य लोन लिया। इसके इंस्टॉलमेंट उसने समय पर नहीं भरे। इसके कारण ये तीन लाख के लोन साल 2016 में 9.65 लाख रुपये में तब्दील हो गए थे।

किसान की मौत मामले ने ली राजनैतिक शक्ल

अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। मामले में भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (इनलो) के विधायक ओम प्रकाश गुप्ता, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जिंदल व दूसरी पार्टियों के नेताओं ने परिवार की लड़ाई लड़ने की बात कही है। कांग्रेस लेजिस्लेटिव पार्टी (सीएलपी) की नेता किरण चौधरी ने सरकार से परिवार को 50 लाख रुपये की मां की है।

टॅग्स :किसान आत्महत्याहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNorth-West India Weather Alert: बचके रहना रे बाबा!, भीषण गर्मी की मार जारी, अगले 5 दिन घर से जरूरी काम हो तो निकले, आईएमडी ने अलर्ट किया, ऐसे देखें अपने शहर तापमान

क्राइम अलर्टHaryana Nuh Bus Fire: देर रात चलती बस में आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 घायल, 60 लोग सवार, मथुरा-वृंदावन से लौटकर होशियारपुर और लुधियाना जा रहे...

भारतHBSE 10th Result 2024: रिजल्ट जारी, लड़कियों ने किया टॉप, 96.32 फीसद छात्राएं पास

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा में राजपूतों के साथ भेदभाव हो रहा है, उनका अपमान हो रहा है", करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने इन आरोपों के साथ दिया पार्टी से इस्तीफा

भारतHaryana Political Crisis: 3 निर्दलीय MLA के कांग्रेस के साथ आने पर दुष्यंत चौटाला का दावा, फ्लोर टेस्ट के लिए गर्वनर को लिखा पत्र

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया