हरियाणा: किसान की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

By भाषा | Updated: October 6, 2021 19:31 IST2021-10-06T19:31:56+5:302021-10-06T19:31:56+5:30

Haryana: Dead body thrown on road after killing farmer | हरियाणा: किसान की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

हरियाणा: किसान की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

सोनीपत, छह अक्टूबर हरियाणा में सोनीपत जिले के गांव कथूरा में एक किसान की हत्या करके शव को सांघी रोड पर नग्न अवस्था में फेंक दिया गया। जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो किसान का शव दिखा।

बरोदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव कथूरा के सोमबीर ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप उर्फ चीचा खेती करता था। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को संदीप घर से किसी काम के लिए निकला था।

सोमबीर ने आरोप लगाया कि संदीप ने बस स्टैंड पर केहर सिंह के कमरे में सोनू व समुद्र के साथ शराब पी थी। इसके बाद संदीप का शव कथूरा-सांघी रोड पर नग्न अवस्था में मिला।

उन्होंने बताया कि शव पर जख्म के निशान थे और उसे जानवरों ने बुरी तरह से नोंच रखा था।

बरोदा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि संदीप के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने किसी से रंजिश की बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Dead body thrown on road after killing farmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे