जींद (हरियाणा), छह मार्च सेना में भर्ती के लिए कोविड-19 की अनिवार्य जांच कराने को लेकर जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में कुछ दिन पहले जिन युवकों ने 500 रुपये का शुल्क जमा किया था, उन्हें 10 मार्च को यह राशि लौटाई जाएगी।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुल्क वापसी के लिए कुल 200 युवाओं की एक सूची तैयार की है।
अस्पताल के डिप्टी सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल ने शनिवार के बताया कि जिन युवकों ने विभाग के पास कोरोना जांच के लिए 500 रुपये जमा कराये थे, उनकी सूची तैयार हो चुकी है। दस मार्च को उन्हें यह राशि लौटाई जाएगी। शेष युवक भी इसके लिए आठ मार्च तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।