हरियाणा: एटीएम का शटर काटकर चोरी का प्रयास, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े

By भाषा | Updated: April 3, 2021 16:37 IST2021-04-03T16:37:30+5:302021-04-03T16:37:30+5:30

Haryana: Attempt to steal ATM shutter, miscreants break CCTV cameras | हरियाणा: एटीएम का शटर काटकर चोरी का प्रयास, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े

हरियाणा: एटीएम का शटर काटकर चोरी का प्रयास, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े

भिवानी, तीन अप्रैल हरियाणा में भिवानी के कलिंगा गांव में शुक्रवार देर रात पंजाब नेशनल बैंक स्थित एटीएम केंद्र का शटर काटकर चोरी का प्रयास किया गया। गैस कटर साथ लेकर आए चोर मशीन का नकदी बॉक्स नहीं काट पाए। एटीएम में करीब 12 लाख रुपये की नकदी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह जब बैंक अधिकारी पहुंचे तो एटीएम केंद्र का शटर कटा हुआ मिला। वारदात की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। हालांकि, चोरों का सुराग नहीं लग पाया है।

बैंक प्रबंधक धर्मवीर दहिया ने बताया कि बैंक शाखा के अंदर ही एटीएम लगाया गया है। रोज की तरह शुक्रवार शाम को भी बैंक बंद करके कर्मचारी चले गए थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह बैंक पहुंचे तो एटीएम केंद्र का शटर का हुआ मिला। एटीएम का नक्दी बॉक्स भी काटने का प्रयास किया गया था। इसकी पड़ताल करने उसमें रखी 11 लाख 92 हजार रुपये की नकदी सुरक्षित मिली।

प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने नकदी बॉक्स को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, जिसके चलते ढाई हजार रुपये की नकदी जल गई। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले वहां लगे चार सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क को कब्जे में लिया। इसमें कुछ लोग दिखाई दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana: Attempt to steal ATM shutter, miscreants break CCTV cameras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे