Haryana Election Results: रुझानों से उत्साहित पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस का बहुमत आएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 10:02 AM2019-10-24T10:02:21+5:302019-10-24T10:02:21+5:30

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। इससे उत्साहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कांग्रेस का बहुमत आएगा।

Haryana Assembly Results Live Updates: former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak says Congress ka bahumat aayega | Haryana Election Results: रुझानों से उत्साहित पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस का बहुमत आएगा

Haryana Election Results: रुझानों से उत्साहित पूर्व सीएम हुड्डा बोले- कांग्रेस का बहुमत आएगा

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 90 सीटों के लिए मतगणना हो रही है।कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जेजेपी बनती दिख रही किंगमेकर

हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 90 सीटों के लिए मतगणना हो रही है। मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में बीजेपी की नजरें दोबारा सत्ता में वापसी पर हैं, जिसे कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और जननायक जनता पार्टी जैसी विपक्षियों पार्टियों से चुनौती मिल रही है। हरियाणा विधानसभा चुनावों में सीएम मनोहर लाल खट्टर से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा समेत कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। इससे उत्साहित कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि कांग्रेस का बहुमत आएगा।

हरियाणा चुनाव के ताजा रुझान

हरियाणा विधानसभा की 88 सीटों के रुझान मिल चुके हैं। इनमें बीजेपी 38 सीटों पर, कांग्गरेस 31 सीटों पर, जेजेपी 9 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह अपने गढ़ माने जाने वाले गढ़ी सांपला किलोई से आगे चल रहे हैं। 2005 से 2014 के बीच दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे हुड्डा 1999 से 2014 तक अब तक चार बार गढ़ी सांपला किलोई से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इसके अलावा वह 1991 से 2004 के बीच रोहतक संसदीय क्षेत्र से चार बार निर्वाचित हुए।

इन मुद्दों पर केंद्रित रहे चुनाव

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जबकि विपक्षी पार्टियों ने बेरोजगारी एवं किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा। इस चुनाव में भाजपा ने करीब 75 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 48 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के 17 विधायक हैं। विधानसभा चुनाव में 1169 उम्मीदवार खड़े थे।

Web Title: Haryana Assembly Results Live Updates: former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda in Rohtak says Congress ka bahumat aayega

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे